इंदौर

इंदौर में आइपीएल का पहला मुकाबला चार मई को

युवराज और क्रिस गेल सहित टीम के दिग्गज खिलाड़ी ३० से इंदौर आना होंगे शुरू

इंदौरApr 26, 2018 / 10:11 am

अर्जुन रिछारिया

विकास मिश्रा@ इंदौर. दुनिया की सबसे चमकदार इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के इंदौर में होने वाले चार मुकाबलों के लिए किंग्स इलेवन पंजाब टीम का अभ्यास सत्र एक मई से होलकर स्टेडियम में शुरू होगा। चार मई को मुंबई इंडियन से होने वाले पहले मैच के लिए टीम के खिलाड़ी ३० अप्रैल से इंदौर आना शुरू हो जाएंगे और एक मई से प्रैक्टिस सेशन शुरू होगा।
एक मई से होलकर में ‘किंग्स’ का अभ्यास

होलकर स्टेडियम को लगातार दूसरे साल अपना होम ग्राउंड बनाने वाली किंग्स इलेवन पंजाब गुरुवार को हैदराबाद सनराइजर्स से हैदराबाद में मैच खेलेगी। इसके बाद ७ दिन का ब्रैक में खिलाड़ी कुछ आराम करने के बाद ३० अप्रैल और एक मई को इंदौर में फिर से एकत्र होकर यहां चार मई को होने वाले मुकाबले की तैयारी में जुटेंगे।
टिकटों की कीमत दो गुना

क्रिकेट की दीवानगी के लिए मशहूर इंदौर में इस बार किंग्स फै्रंचाइजी द्वारा टिकटों की कीमत दो गुना तक बढ़ाने से दर्शकों का उत्साह कुछ कम नजर आ रहा है। ९०० और ९५० रुपए वाले सस्ते टिकट तो २४ अप्रैल को शाम ६ बजे बिक्री शुरू होने के एक घंटे के भीतर ही खत्म हो गए, लेकिन २० अप्रैल को सुबह छह बजे से शुरू हुई १५०० से लेकर १५००० रुपए तक वाले टिकटों की बिक्री अभी भी पेटीएम और इनसाइडर वेबसाइट पर कायम है। पहले मैच में १० दिन से भी कम समय बचा है और क्रिस गेल सहित युवराज सिंह जैसे दिग्गजों को आने में पांच दिन बाकी है, पर प्रशंसकों में कम उत्साहित दिख रहे हैं।
ये हैं किंग्स के शेर
रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), युवराज सिंह, क्रिस गेल, मार्कस स्टोइनिस, लोकेश राहुल, बेन ड्वारशिस, आरोन फिंच, एंड्रयू ट्राय, अक्शदीप नाथ , अंकित राजपूत, मोहित शर्मा, करुण नायर, मयंक डागर, प्रदीप साहू, मनोज तिवारी, बरिंदर सरन, डेविड मिलर, मुजीब रहमान, मयंक अग्रवाल, मंजूर डार।
टिकट दर
इस्ट गैलेरी : 900 और 950
वेस्ट गैलेरी : 1500 और 2000
साउथ पैवेलियन : 2500, 3000, 4000, 9000, 12500
नार्थ पैवेलियन : 8500, 9000
कॉरपोरेट बॉक्स : 15000
गत आइपीएल की टिकट दरें
इस्ट गैलेरी : 600 और 1200
वेस्ट गैलेरी : 1000 और 1500
साउथ पैवेलियन : २००० और २५००
नार्थ पैवेलियन : 6000 और 8000
कॉरपोरेट बॉक्स : 8500

Home / Indore / इंदौर में आइपीएल का पहला मुकाबला चार मई को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.