script‘दशहरा-दिवाली’ और ‘छठ पूजा’ से पहले शुरु हो रही 80 स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें पूरी लिस्ट | IRCTC: 80 special trains are running before festival | Patrika News

‘दशहरा-दिवाली’ और ‘छठ पूजा’ से पहले शुरु हो रही 80 स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

locationइंदौरPublished: Sep 06, 2020 11:27:15 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

– 12 सितंबर से पटरी पर दौड़ेंगी 80 और स्पेशल ट्रेनें- कोरोना वायरस के चलते बंद थी ट्रेनें

इंदौर। मार्च के महीने में शुरु हुए कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद एक बार फिर से रेलवे ने त्यौहारों से पहले लोगों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए आगामी 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। जिसमें मध्यप्रदेश में भी कई ट्रेनें चलेंगी व कई स्टेशनों से होकर ये ट्रेनें गुजरेंगी। जिसमें इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस, जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, ग्वालियर-मडुआडीह एक्सप्रेस, खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस, इंदौर-नई दिल्‍ली एक्सप्रेस शामिल हैं।

list-2_1599327433_1.jpg

इन स्पेशल ट्रेनों के लिए यात्री 10 सिंतबर से रिजर्वेशन भी करा सकेंगे। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने शनिवार को बताया कि भारतीय रेलवे 12 सितंबर से 80 और स्पेशल ट्रनें (40 जोड़ी) चलाने वाला है। ये ट्रेनें पहले से ही चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी। ‘ यादव ने कहा कि रेलवे वर्तमान में संचालित सभी ट्रेनों की निगरानी कर पता लगाएगा कि किन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी है।

list1-a_1599327400_1.jpg

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, ‘विशेष ट्रेन के लिए जब भी जरूरत होगी, जहां भी प्रतीक्षा सूची लंबी होगी, हम मूल ट्रेन के बाद उसी तरह की (क्लोन) ट्रेन चलाएंगे ताकि यात्री उसमें यात्रा कर सकें.’ यादव ने यह भी कहा कि परीक्षा या अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए राज्यों से अनुरोध मिलने पर रेलवे ट्रेनों का परिचालन करेगा।

मध्यप्रदेश से चलेंगी ये ट्रेनें

02911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस
02282 जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस
01107 ग्वालियर-मडुआडीह एक्सप्रेस
01044 खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस
02415 इंदौर-नई दिल्‍ली एक्सप्रेस

list1-b_1599327412_1.jpg

मध्यप्रदेश से गुजरेंगी ये ट्रेनें

गंगाकावेरी चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस
बलसाड़-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
जीटी एक्सप्रेस
राप्ती सागर एक्सप्रेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो