scriptबड़ी खबर: कोरोना के चलते रेलवे ने रद्द की 400 से ज्यादा ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट | irctc railway cancelled 400 trains today, check your train status | Patrika News

बड़ी खबर: कोरोना के चलते रेलवे ने रद्द की 400 से ज्यादा ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

locationइंदौरPublished: Mar 18, 2020 11:29:32 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले चेक कर ले कहीं आपकी ट्रेन भी तो रद्द नहीं है…

01_1.png

irctc railway cancelled

इंदौर। भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए और ट्रेनों (indian railway) में सीटें खाला रहने के कारण कई ट्रेनों (irctc) को रद्द कर दिया है। अगर आप ट्रेन से सफर करने का सोच रहे हैं तो घर से निकलने से पहले चेक कर ले कहीं आपकी ट्रेन भी तो रद्द नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने आज 369 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं और इसमें 257 रेलगाड़ियां पूरी तरह रद्द हैं, जबकि 112 ट्रेन आंशिक रूप से कैंसिल हैं।

train_1.jpg

अधिकारियों के मुताबिक, मध्य रेलवे ने 23 ट्रेनें, दक्षिण मध्य रेलवे ने 29 ट्रेनें कीं, पश्चिमी रेलवे ने 10 ट्रेनें, दक्षिण पूर्व रेलवे ने नौ ट्रेने रद्द की हैं। इसके अलावा पूर्वी तट और उत्तर रेलवे ने पांच-पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया और उत्तर पश्चिम रेलवे ने चार ट्रेनों को रद्द किया। इस सूची में कुछ लोकप्रिय लंबे रूट की ट्रेनें शामिल हैं।

rajdhani_train.jpg

यहां पर हम कुछ प्रमुख ट्रेनों की लिस्ट को साझा कर रहे हैं। लिस्ट में आपको रद्द हुई ट्रेन का नंबर, नाम और रेलगाड़ी का रूट जैसी जानकारियां मिल जाएगी। अगर इस लिस्ट में आपकी ट्रेन नहीं है तो आप यहां क्लिक करके रेलवे की वेवसाइट पर कैंसिल ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं….

train-647-x-404_123015114204.jpg

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

– इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस (19317) – 21 और 28 मार्च के लिए कैंसिल किया गया।
– इंदौर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस (12228) – 22, 27 और 29 मार्च के लिए रद्द किया गया।
– मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस (12227) – 21, 26 और 28 मार्च के लिए रद्द किया गया।
– पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस (19318) – 25 मार्च और एक अप्रैल के लिए रद्द किया गया।

coronavirus effect curtains will be removed from indian railways train

– बांद्रा-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस (22923) – 21, 23, 25, 28 और 30 मार्च के लिए रद्द किया गया।
– जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस (22924) – 22, 24, 26, 29 और 31 मार्च के लिए रद्द कर दिया गया।
– मुंबई सेंट्रल-जयपुर दुरंतो एक्सप्रेस (12239) – 22, 24, 29 और 31 मार्च के लिए कैंसिल कर दिया गया।

train.jpg

– जयपुर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस (12240) – 24, 26, 31 मार्च और 2 अप्रैल के लिए कैंसिल कर दिया गया।
– मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस (22209) – – 23, 27 और 30 मार्च के लिए रद्द कर दिया गया।
– नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस (22210) – 21, 24, 28 और 31 मार्च के लिए रद्द कर दिया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो