scriptखुशखबरी: तीनों प्राइवेट ट्रेनों के रूट और टाइमिंग तय, जानिए कौन सी हैं वे ट्रेनें | IRCTC: Routes and timings of all three private trains decided | Patrika News

खुशखबरी: तीनों प्राइवेट ट्रेनों के रूट और टाइमिंग तय, जानिए कौन सी हैं वे ट्रेनें

locationइंदौरPublished: Aug 06, 2020 11:16:26 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

दिल्ली के लिए सप्ताह के सातों दिन मिलेगी सुविधा…

photo6149827967811955201.jpg

IRCTC

इंदौर। रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड ने देशभर में निजी ट्रेनों के संचालन की आंतरिक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इंदौर से तीन निजी ट्रेन (private trains) चलाने का फैसला पहले ही हो चुका है। वहीं अब इंदौर से मुंबई के लिए तीन दिन, इंदौर-दानापुर के बीच चार दिन और इंदौर-नई दिल्ली के बीच सातों दिन निजी ट्रेन (indian railway) चलाई जाएगी। इन तीनों ट्रेनों का टाइम टेबल भी रेलवे द्वारा तय कर दिया गया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, अगले साल मार्च तक इन ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है। जानिए क्या रहेगी ट्रेनों का टाइम टेबल…..

– इंदौर-दिल्ली की निजी ट्रेन इंदौर से प्रतिदिन रात 11:55 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
– दिल्ली से दोपहर 1 बजे यह ट्रेन इंदौर के लिए रवाना होगी और उसी दिन रात 11.45 बजे इंदौर पहुंचेगी।

– इंदौर-मुंबई ट्रेन का संचालन सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को किया जाएगा।

– यह ट्रेन शाम 5 बजे इंदौर से चलकर अगले दिन सुबह 7 बजे मुंबई पहुंचेगी। मुंबई से यह ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात 8 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10 बजे इंदौर पहुंचेगी।

– इंदौर से दानापुर के लिए सप्ताह में चार दिन निजी ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

– यह ट्रेन हर सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 2.25 बजे इंदौर से रवाना होगी जो अगले दिन शाम 4 बजे दानापुर पहुंचेगी।

– दानापुर से यह ट्रेन प्रति मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को शाम 5.40 बजे रवाना होगी जो अगले दिन रात 8.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो