आइटी-स्टार्टअप इनोवेशन की हवा चली, उड़े चलो इंदौर, सरकार देगी साथ
इंदौरPublished: Nov 12, 2022 12:43:52 am
- प्राइड ऑफ एमपी पुरस्कार व डिजिटल काॅन्क्लेव में बोले केंद्रीय आइटी राज्यमंत्री
- सांसद लालवानी को बोले मित्र क्लीनेस्ट शहर में लाने के लिए धन्यवाद
- ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री जानसन भी मोदी के यूथ मेजिक के कायल


आइटी-स्टार्टअप इनोवेशन की हवा चली, उड़े चलो इंदौर, सरकार देगी साथ
इंदौर. देश की इकाेनॉमी को फाइव ट्रिलियन करने में डिजिटल इकोनॉमी का बड़ा योगदान रहेगा। इसके लिए आइटी-स्टार्टअप इनोवेशन की हवा चली है, उड़े चलो इंदौर...सरकार साथ देगी। यही सक्सेस का मंत्र भी है। याद करें 2014 में आइटी का क्या हाल था? आज रिपोर्ट कार्ड देखिए, प्रोग्रेस देखकर चौंक जाएंगे। यह सब इसलिए है, क्योंकि डिजिटल अपार्चुनिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स मेन्यूफेक्चरिंग, डीप टेक की हवा चली है। पोस्ट कोविड के बाद दुनिया में भारत की छवि ऑल टाइम हाई है। यहां आइटी टेलेंट में उत्साह देखकर लग रहा है कि इंदौर जल्द ही स्वच्छता के साथ आइटी-स्टार्टअप इनोवेशन में उड़ान भरने लगेगा।