जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस का समय बदला, 50 मिनट लेट होगी रवाना, ये है नया शेड्यूल
समय का बदलाव शनिवार से होगा लागू

इंदौर. इंदौर से जबलपुर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस के समय में रेलवे ने बदलाव कर दिया है। अब यह अपने तय समय से 50 मिनट बाद इंदौर स्टेशन से रवाना होगी। बदलाव शनिवार से लागू होगा। यह ट्रेन इंदौर स्टेशन से शाम 6.40 बजे के बजाय 7.30 बजे रवाना होकर रात 10.25 बजे के बजाय 11.25 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। यहां 10 मिनट के बजाय सिर्फ 5 मिनट रुकेगी। इसके बाद इटारसी में रात 12.45 बजे के बजाय रात 1.50 बजे पहुंचेगी। यहां 10 मिनट के बजाय 15 मिनट तक रूकेगी। ट्रेन जबलपुर अलसुबह 4.40 के बजाय 5.35 बजे पहुंचेगी। इस बीच इंदौर से देवास, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, हबीबगंज, औबेदुल्लागंज, होशंगाबाद, पिपरिया, गाडरवाड़ा, नरसिंहपुर, मदनमहल पर एक से दो मिनट के लिए रुकेगी।
ब्लॉक के कारण 6 ट्रेनें होगी प्रभावित
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन से विक्रमनगर के बीच 8 मार्च को रात 12.40 से सुबह 5.10 बजे तक ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी। शनिवार को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19303 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस वाया देवास-मक्सी चलेगी तथा देवास उज्जैन मक्सी के मध्य निरस्त रहेगी। शनिवार को भोपाल से चलने वाली गाड़ी वाया मक्सी देवास चलेगी तथा मक्सी देवास उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी। देहरादून से चलने वाली गाड़ी संख्या 14318 उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी व उज्जैन इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी। 7 मार्च को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14317 उज्जैन से चलेगी तथा इंदौर उज्जैन के मध्य निरस्त रहेगी। रविवार को गाड़ी संख्या 19331 कोचुवैली इंदौर एवं गाड़ी संख्या 19309 गांधीनगर इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर क्रमश: एक घंटा 45 मिनट और एक घंटा रेगुलेट होगी।
अब पाइए अपने शहर ( Indore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज