scriptजेईई एडवांस्ड में 4 हजार एक्स्ट्रा स्टूडेंट्स को मिलेगा मौका | JEE ADVANCED 4 exam 2017 | Patrika News

जेईई एडवांस्ड में 4 हजार एक्स्ट्रा स्टूडेंट्स को मिलेगा मौका

locationइंदौरPublished: Nov 02, 2017 03:44:11 pm

20 मई को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी एग्जाम

JEE Advanced 2018

JEE ADVANCED 4 exam

इंदौर. आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड में इस साल 4 हजार एक्स्ट्रा स्टूडेंट्स को शामिल होने का मौका मिलेगा। इस साल जेईई मेन देने वाले टॉप 2 लाख 24 हजार स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ट परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। 2017 में आयोजित परीक्षा में 2 लाख 20 हजार स्टूडेंट्स को शामिल होने मौका दिया गया था। जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 20 मई को किया जाएगा।
पहली बार ऑनलाइन एग्जाम
पहली बार जेईई एडवांस्ड की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है, पिछले साल जेईई एडवास्ड में स्टूडेंट्स को 18 माक्र्स का बोनस प्रिंटिंग मिस्टेक के कारण देना पड़ा था, जो पेपर का करीब 5 प्रतिशत था। इस साल ऐसी गड़बड़ी न हो इसके लिए पेपर ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। आईआईटी कानपुर ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस्ड 2018 का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अपलोड कर दिया है। जेईई एडवांस्ड के लिए स्टूडेंट्स को सिर्फ 2 अटैंप्ट दिए जाएंगे। एक 12वीं के साथ और दूसरा 12वीं के बाद। अगर बोर्ड ने एकडेमिक ईयर 2015-16 के लिए जून 2016 के बाद रिजल्ट जारी किया है तो कैंडिडेट जेईई 2018 में बैठ सकता है।
75 परसेंट मार्क्स कम्पलसरी
कैंडिडेट को 12वीं बोर्ड एग्जाम्स में मिनिमम 75 परसेंट मार्क्स होना जरूरी है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को माक्र्स में 5 परसेंट की छूट है। टोटल मार्क्स के केलकुलेशन में फिजिक्स, केमिस्ट्रिी, मैथ्स और लैंग्वेज के पेपर को केलकुलेट किया जाएगा। इसके साथ ही एग्जाम अथॉरिटी ने जीएसटी के कारण आवेदन शुल्क बढ़ा दिया है। अब जनरल कैटेगरी के छात्रों को जीएसटी के साथ 2600 रुपए, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट्स को जीएसटी के साथ 1300 रुपए शुल्क देना होगा।
‘कलर्स ऑफ साइलेंस’ प्रोग्राम आज
डेफ एनेबल्ड फाउंडेशन द्वारा 60वें इंटरनेशनल डे ऑफ द डेफ के अवसर पर गुरुवार को कलर्स ऑफ साइलेंस प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। इसमें पेंटिंग और क्विज कॉम्पीटिशन होगी। इसमें शहर के 9 स्कूलों के डेफ बच्चे पार्टिसिपेट करेंगे। कार्यक्रम में अग्रवाल ग्रुप के पुरुषोत्तम अग्रवाल, पीवीएस लक्ष्मीनारायण (डिप्टी जनरल मैनेजर, स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया), मोहित कुमार (एचआर हेड, आइडिया), संदीप पारिख (सेक्रेटरी, वायसी ), बीसी जैन (ज्वॉइंट डायरेक्टर, सोशल वर्कर) अतिथि होंगे। कार्यक्रम यशवंत क्लब इंदौर के स्मैश हॉल में 11.30 बजे शुरू होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो