scriptVIDEO : जीतू के ‘अय्याशी के अड्डे’ पर चले हथौड़े, भरे मन से टुकुर-टुकुर देखता रहा स्टाफ | jitu soni illeagal construction break by municipal corporation | Patrika News

VIDEO : जीतू के ‘अय्याशी के अड्डे’ पर चले हथौड़े, भरे मन से टुकुर-टुकुर देखता रहा स्टाफ

locationइंदौरPublished: Dec 05, 2019 01:50:31 pm

12 अफसर और चार थानों का बल लगा
रातभर माय होम से निकलता रहा सामान
कलेक्टर, एसएसपी व निगमायुक्त की नजर
घरेलू गैस से बन रहा था माय होम में खाना

VIDEO : जीतू के ‘अय्याशी के अड्डे’ पर चले हथौड़े, भरे मन से टुकुर-टुकुर देखता रहा स्टाफ

VIDEO : जीतू के ‘अय्याशी के अड्डे’ पर चले हथौड़े, भरे मन से टुकुर-टुकुर देखता रहा स्टाफ

इंदौर. फरार इनामी जीतू सोनी के ठिकानों पर कार्रवाई करने यूं तो अमला आधी रात से ही पहुंचने लगा था, लेकिन कार्रवाई सुबह साढ़े पांच बजे से शुरू हुई। ट्रैफिक पुलिस का अमला अलसुबह होटल बेस्ट वेस्टर्न पहुंचा और स्टॉपर रखकर रास्ते बंद करवाए। ट्रैफिक डीएसपी मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्था संभाल रहे थे। ट्रैफिक पुलिस ने जैसे ही रास्ते बंद करवाए, निगम की गाडिय़ां पहुंच गईं।
छह बजे के करीब निगम के रिमूवल दस्ते की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं। निगम उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान की अगुवाई में सबसे पहले जोन अधिकारी, इंजीनियरों के साथ पहुंचे। गाड़ी में बैठकर ही वे होटल बेस्ट वेस्टर्न का नक्शा समझते रहे। साथ आए इंजीनियरों ने नक्शा दिखाकर समझाया कि कहां कितना हिस्सा अवैध है और कितना तोडऩा है तब तक पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गए।
VIDEO : जीतू के ‘अय्याशी के अड्डे’ पर चले हथौड़े, भरे मन से टुकुर-टुकुर देखता रहा स्टाफ
अवैध हिस्सों की मार्किंग शुरू की

सुबह सवा छह बजे के करीब निगम की टीम इंजीनियरों के साथ होटल के अंदर घुसी। साथ में मजदूर भी थे। इंजीनियरों ने होटल इमारत के अवैध हिस्सों की मार्किंग शुरू की और मजदूरों को समझाया कि कहां-कितना तोडऩा है। इसके बाद मजदूरों ने हथौड़ों से अंदर के हिस्से में अवैध निर्माण तोडऩा शुरू कर दिया। इधर जेसीबी और पोकलेन मशीन होटल के बाहरी हिस्से को तोडऩे लगी। सबसे पहले बाउंड्रीवॉल तोड़ी और फिर होटल के पोर्च को तोडक़र शुरुआत की।
निगम की नौ टीम लगी

होटल में निगम की कुल नौ टीमें काम कर रही थीं। बाहरी और अंदरूनी हिस्से के साथ टीमों ने बेसमेंट और रूफटॉप पर भी मोर्चा संभाल लिया। बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर निर्माण मिला, जिसे तोड़ा जाने लगा। इसी तरह रूफटॉप पर शेड और पार्टिशन कर लिया गया था, जहां पार्टियां हुआ करती थीं।
VIDEO : जीतू के ‘अय्याशी के अड्डे’ पर चले हथौड़े, भरे मन से टुकुर-टुकुर देखता रहा स्टाफ
टुकुर-टुकुर देखता रहा स्टाफ

होटल के मेहमानों को बाहर निकालने का काम तो रात में ही शुरू हो गया था। होटल में 70 से अधिक मेहमान थे। पुलिस की मदद से सुबह तक होटल पूरी तरह से खाली करवा लिया गया था। केवल स्टाफ ही होटल के अंदर था। सुबह कार्रवाई शुरू होने के पहले स्टाफ को भी बाहर कर दिया गया। हालांकि स्टाफ गया नहीं, बल्कि कार्रवाई शुरू होने के बाद भी बाहर ही खड़ा रहा और भरे मन से देखता रहा, लेकिन किसी ने कोई विरोध नहीं किया।
काफी सामान रह गया अंदर

हालांकि होटल का सामान भी रात से ही खाली करवाया जाने लगा था। निगम के डंपरों में सामान भरवाकर वहां से हटवाया गया। सुबह तक तकरीबन सारा सामान खाली कर दिया गया था, लेकिन फिर भी कुछ सामान अंदर रह गया था, जो कार्रवाई शुरू होने तक नहीं हटाया जा सका। निगम टीम ने इसे हटाने की कोशिश भी नहीं की, बल्कि समय पर कार्रवाई शुरू कर दी।
VIDEO : जीतू के ‘अय्याशी के अड्डे’ पर चले हथौड़े, भरे मन से टुकुर-टुकुर देखता रहा स्टाफ
12 अफसर और चार थानों का बल

होटल पर कार्रवाई के लिए प्रशासन, पुलिस, नगर निगम के एक दर्जन से अधिक अफसर मौके पर मौजूद थे। इसमें निगम एडिशनल कमिश्नर संदीप सोनी, उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान, एएसपी मनीष खत्री के साथ आजाद नगर और संयोगितागंज के सीएसपी, चार पुलिस थानों तुकोगंज, तेजाजी नगर, अन्नपूर्णा, कोतवाली के टीआई और पूरा बल। ट्रैफिक डीएसपी अपने अमले के साथ मौजूद थे।
VIDEO : जीतू के ‘अय्याशी के अड्डे’ पर चले हथौड़े, भरे मन से टुकुर-टुकुर देखता रहा स्टाफ
रातभर माय होम से निकलता रहा सामान

रातभर से माय होम से सामान निकालने का सिलसिला चल रहा था, लेकिन सुबह ५ बजे काम में अचानक तेजी आ गई जब नगर निगम अपर आयुक्त रजनीश कसेरा टीम के साथ पहुंचे। तुरंत कीमती सामान को निकालकर बाहर किया गया। आखिरी बार निगम और पुलिस की टीम ने होटल का निरीक्षण किया और कुछ देर बार विद्युत कंपनी की टीम ने कनेक्शन काट दिया। करीब सुबह 7.15 बजे नगर निगम की जेसीबी ने इशारा मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी। दो पोकलेन ने एक साथ आगे और पीछे से तोडफ़ोड़ शुरू की। पोकलेन को पास में लगे प्रेम गोयल के प्लॉट पर एंट्री कराके आगे बने पोर्च को पहले तोड़ा गया। बाद में माय होम के बोर्ड को जमींदोज कर दिया गया। दो जेसीबी की गति कम दिखने पर एक ओर बुलाई गई। तीनों ने एक साथ दौडऩा शुरू किया, जिससे कुछ देर में होटल में मलबे का ढेर लग गया।
विदेशी मछलियां चिडिय़ाघर पहुंचाईं

देर रात को होटल में बने फिश पॉट में रखी मछलियों को चिडिय़ाघर के प्रभारी अफसर उत्तम यादव ले गए। इसमें कुछ विदेशी नस्ल की मछलियां भी शामिल हैं।
VIDEO : जीतू के ‘अय्याशी के अड्डे’ पर चले हथौड़े, भरे मन से टुकुर-टुकुर देखता रहा स्टाफ
कलेक्टर, एसएसपी व निगमायुक्त की नजर

कल शाम गुपचुप कार्रवाई की रणनीति बन गई थी। रातभर होटल व घर खाली कराने का काम चला। सुबह जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, वैसे ही अफसरों ने अपने अपने मुखियाओं को रिपोर्टिंग करना शुरू कर दी। इतनी बड़ी कार्रवाई के दौरान कलेक्टर जाटव, एसएसपी मिश्र, आयुक्त सिंह और एडीएम बीबीएस तोमर अपने-अपने घर पर बैठे थे। बाद में अफसर मौके पर पहुंचे। माय होम पर एसडीएम अंशुल खरे व तहसीलदार बजरंग बहादुर, ओ २ पर एसडीएम रविश श्रीवास्तव, बेस्ट वेस्टर्न पर एसडीएम शाश्वत शर्मा और जग विला पर एसडीएम सोहन कनाश मौजूद थे, जो समय -समय पर कलेक्टर को फोटो भेजकर और जानकारी दे रहे थे।
घरेलू गैस से बन रहा था माय होम में खाना

अय्याशी का अड्डा बने माय होम को खाली कराने के समय बड़ी गड़बड़ी सामने आई। जब किचन और कमरों से गैस की टंकियां निकाली गईं तो वह घरेलू थीं। कायदे से होटल में व्यावसायिक गैस सिलेंडर का उपयोग होना चाहिए, लेकिन अपने रुतबे के चलते सोनी सरकार को चपत लगा रहे थे। दर्जनों गैस की टंकियां जब्त हुईं, जिसे नगर निगम की गाड़ी में रखकर ले जाया गया। वहीं बार में नाचने वाली युवतियों के कमरों में छोटी गैस की टंकियां मिलीं। कुछ में तो चूल्हा भी लगा हुआ था।
VIDEO : जीतू के ‘अय्याशी के अड्डे’ पर चले हथौड़े, भरे मन से टुकुर-टुकुर देखता रहा स्टाफ
दोनों तरफ बंद कर दिया गया रास्ता

कार्रवाई के दौरान यातायात पुलिस ने गीता भवन और नवरतन बाग से माय होम आने वाले रास्ते को बैरिकेड लगाकर रोक दिया था। यहां से किसी को भी आने नहीं दिया जा रहा था। इसके अलावा माय होम के सामने बने पेट्रोल पंप पर भी बैरिकेड लगा दिए गए थे ताकि यहां से भी भीड़ ना पहुंच सके। इसके अलावा पुलिस ने इतनी सख्ती कर रखी थी कि बीआरटीएस से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी रुकने नहीं दिया जा रहा था। कई बार डंडे भी फटकारना पड़े ताकि देखने वालों की भीड़ खत्म हो जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो