इंदौर

जीतू सोनी के यूनीक ‘गणेश’ पहुंचे राम मंदिर, मूर्ति के नीचे लिखेंगे- जैसी करनी, वैसी भरनी

जग विला को जमींदोज करते समय छोड़ दिया था मंदिर
राम मंदिर के पंडित प्रतिष्ठित करने के लिए ले गए गणेश प्रतिमा

इंदौरDec 10, 2019 / 03:12 pm

हुसैन अली

जीतू सोनी के यूनीक ‘गणेश’ पहुंचे राम मंदिर, मूर्ति के नीचे लिखेंगे- जैसी करनी, वैसी भरनी

इंदौर. अलग-अलग प्रकरणों में फरार चल रहे जीतू सोनी के खिलाफ पुलिस-प्रशासन-नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में कनाडिय़ा रोड स्थित जीतू सोनी के बंगले जग विला को जमीदोंज कर दिया गया था, लेकिन यहां बने मंदिर को छोड़ दिया गया था। बंगाली चौराहे के पास ही बने राम के निराला धाम के पंडित सोमवार को जग विला के मलबे में से गणेश प्रतिमा को निकाल श्रीराम के धाम ले आए हैं। खंडित हो चुकी इस यूनीक गणेश प्रतिमा को ठीक कर दोबारा प्रतिष्ठित की जाएगी।
must read : जीतू की खास ‘सोनिया मैडम’ का माय होम में था दबदबा, यहां आने वालों से छीन लेती थी रुपए

राम का निराला धाम मंदिर के पंडित प्रकाश बागरेचा ने बताया कि सोमवार सुबह पत्नी के साथ कनाडिय़ा रोड घूमने गए थे। पता चला कि जीतू के जग विला में बने मंदिर में गणेश प्रतिमा लावारिस पड़ी है। हम उसे उठाने गए तो काफी भारी थी, इसलिए कई लोगों और लोडिंग रिक्शा की मदद से प्रतिमा को उठाकर धाम में ले आए। गणेश जी की एक आंख, सूंड और पीछे का चक्र खंडित हो गया है। पूर्णिमा पर कारीगर बुलाकर ठीक किया जाएगा। इसके बाद मंदिर के मुख्य द्वार पर ही इनको स्थापित किया जाएगा।
must read : माय होम का बाउंसर ले भागा जीतू की ढाई करोड़ की रेंज रोवर कार !

जीतू सोनी के यूनीक ‘गणेश’ पहुंचे राम मंदिर, मूर्ति के नीचे लिखेंगे- जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी

बागरेचा ने बताया कि मूर्ति का वजन कम से कम 5 क्ंिवटल है। बताया जा रहा है कि मूर्ति के साथ सोने का मुकुट और चांदी की तलवार भी थी, लेकिन लोग उठा ले गए। यहां मूर्ति स्थापित होने के बाद मूर्ति के नीचे लिखा जाएगा- जैसी करनी वैसी भरनी। यह मूर्ति सभी श्रद्धालुओं को शिक्षा देगी। प्रतिमा यहां लाने के बाद बहुत लोग आ रहे हैं और कह रहे हैं कि मूर्ति सही जगह आ गई है।
must read : jitu soni के माय होम होटल की जांच कर रहे टीआई को अचानक हटाया, Honeytrap केस से भी कर दिया था बाहर

Home / Indore / जीतू सोनी के यूनीक ‘गणेश’ पहुंचे राम मंदिर, मूर्ति के नीचे लिखेंगे- जैसी करनी, वैसी भरनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.