scriptजीतू सोनी के नाम पर मुंबई में धमकाती है ‘दूसरी पत्नी’, रहवासियों से कहती – ‘मुझे जानते नहीं हो, झूठे केस में फंसवा दूंगी।’ | Jitu soni's 'second wife' said - you dont know me, will get you caught | Patrika News

जीतू सोनी के नाम पर मुंबई में धमकाती है ‘दूसरी पत्नी’, रहवासियों से कहती – ‘मुझे जानते नहीं हो, झूठे केस में फंसवा दूंगी।’

locationइंदौरPublished: Dec 11, 2019 02:43:52 pm

मुंबई पुलिस के पास सोनिया की ढेरों शिकायतें

जीतू सोनी के नाम पर मुंबई में धमकाती है ‘दूसरी पत्नी’, रहवासियों से कहती - ‘मुझे जानते नहीं हो, झूठे केस में फंसवा दूंगी।’

जीतू सोनी के नाम पर मुंबई में धमकाती है ‘दूसरी पत्नी’, रहवासियों से कहती – ‘मुझे जानते नहीं हो, झूठे केस में फंसवा दूंगी।’

इंदौर. फरार जीतू सोनी की ‘दूसरी पत्नी’ सोनिया के खिलाफ मुंबई पुलिस के पास ढेरों शिकायतें हैं। सोनिया पर आरोप है कि वह अपनी बिल्डिंग के लोगों को जीतू के नाम पर धमकाती है। कई रहवासी उससे बेहद परेशान हैं। सूत्रों के मुताबिक, जीतू ने सोनिया के नाम पर मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट स्थित ओशीवारा यशोदीप अपार्टमेंट में 1202 नंबर का फ्लैट ले रखा है। तेजतर्रार सोनिया ने जीतू के नाम का इस्तेमाल करके इस बिल्डिंग की सोसाइटी पर कजा जमाया।
must read : जीतू ने मनोरोगी की जमीन पर भी कर लिया कब्जा, अब तक 40 केस हुए दर्ज

वर्तमान में वह इस बिल्डिंग सोसाइटी की चेयरमैन है। आशीवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज एक शिकायत के मुताबिक बिल्डिंग के पूर्व सचिव देवाशीष देशपांडे और सोनिया ने मिलकर यहां के लोगों से करीब 80 लाख जुटाए। दोनों ने बिल्डिंग के बाकाया टैस को भरने के नाम पर यह राशि एकत्रित की। बाद में इस राशि का या हुआ, बिल्डिंग के रहवासियों को जानकारी ही नहीं है। पुलिस ने इस मामले में एक एफआइआर भी दर्ज की है। मालूम हो, खजराना थाने में सोनिया के खिलाफ भी पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। उसके लिए बनवाए गए शांतिकुंज के मकान को सोमवार को ही नगर निगम ने गिराया है। काले रंग की गाड़ी के साथ फरार पुलिस को सूचना मिली है कि सोनिया दो दिन पहले तक मुंबई के ओशीवारा अपार्टमेंट में ही थी। बाद में यहां से अपनी काले रंग की गाड़ी के साथ गायब हो गई। वर्तमान में वह अपने किसी पुरुष मित्र के साथ है। इंदौर से भागने के बाद जीतू सोनी की
must read : जिस ऑफिस में बैठकर नामदार लोगों को ब्लैकमेल करता था जीतू सोनी, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

‘मुझे जानते नहीं, झूठे केस में फंसवा दूंगी’

सोनिया सोनी से बिल्डिंग के रहवासी बेहद परेशान हैं। वर्ष 2013 में भी रहवासियों ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत की थी। हालांकि बाद में जीतू सोनी ने रसूख के बल पर इसे रफादफा करवा दिया। इसी साल मई में भी सोनिया के खिलाफ एक रहवासी ने शिकायत की। सोनिया बिल्डिंग वालों को बार-बार यही कहती रही है, ‘मुझे जानते नहीं हो, झूठे केस में फंसवा दूंगी।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो