script

इस वेबसाइट पर इंजीनियर ने दी थी पर्सनल जानकारी, ठग ने उड़ा दिए 7 लाख

locationइंदौरPublished: Jul 03, 2019 10:57:33 pm

Submitted by:

Krishnapal Chauhan

एरोड्रम थाना क्षेत्र का मामला, ठग ने आधे घंटे फोन पर बात कर उलझाया, फिर दो बार में खाते से उड़ा दिए लाखों रुपए
 

शहर में एक इंजीनियर से लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उन्होंने नौकरी के लिए एक वेबसाइट पर जानकारी शेयर करते हुए 10 रुपए का आवेदन भरा। रुपए जमा नहीं होने के बाद उन्हें ठग ने फोन किया। फिर बातों में उलझाकर उनसे बैंक संबंधित जानकारी प्राप्त कर ली। कुछ देर बाद उन्हे पता चला कि ठग ने उनके खाते से दो बार में सात लाख रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए है। घटना के बाद से ठग ने उनसे संपर्क तोड़ दिया। मामले में पुमिल ने उनकी शिकायत पर केस दर्ज किया है।
टीआई अशोक पाटीदार के मुताबिक फरियादी मुकेश सोलंकी की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि वे इंजीनियर है। नौकरी के नाम पर उनसे 6 लाख 97 हजार की धोखाधड़ी हुई है। हाल ही में उन्होंने नौकरी के लिए जोब्सफ्रॉमसाइनडॉट कॉम वेबसाइट पर खुद का नाम, मोबाइल जैसी जानकारी ऑनलाइन साझा की। इसके बाद उन्हें 10 रुपए पेमेंट भरने को कहा गया। नेट बेकिंग से उन्होंने आवेदन के लिए दस रुपए पेमेंट करना चाहा। लेकिन पेमेंट ट्रांसफर नहीं हुआ। उन्होंने बताया इस दौरान ठग ने उनसे फोन पर संपर्क किया। फिर बातों में फंसा कर आधार नंबर व खाता नंबर प्राप्त कर लिया। आधे घंटे ठग ने खुद को महेंद्र सिंह बता उनसे फोन पर बात की। इस दौरान उनके मोबाइल पर 1 लाख 97 हजार से अधिक रुपया किसी अन्य खाते में ट्रांसफर होने का मैसेज आया। वे ठग की असलियत समझ गए और उसे फोन पर डांटने लगे। उन्होंने अपने रूपए वापस भेजने की बात कही। कुछ मिनट बाद फिर उन्हें दूसरा मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें ठग द्वारा उनके खाते से 5 लाख रुपए किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। उनका कहना था कि फर्जी वेबसाइट से वे ठगी के शिकार हो गए। उन्होंने ठग द्वारा दिए गए एचडीएफसी बैक व कोटक महिंद्रा बैंक के खाता नंबर दिए है जिसमें उनके रुपए ट्रांसफर हुए है। वहीं उन्होंने ठग के मोबाइल नंबर देकर जांच की मांग की है।

ट्रेंडिंग वीडियो