scriptनिगम में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बदमाश ने एेंठे 9.5 लाख | job fraud with employee | Patrika News

निगम में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बदमाश ने एेंठे 9.5 लाख

locationइंदौरPublished: May 28, 2019 09:59:56 pm

Submitted by:

Krishnapal Chauhan

– रावजी बाजार थाना क्षेत्र का मामला ,नौकरी नहीं लगवा पाया तो चेक देकर करता रहा गुमराह

पॉक्सो कोर्ट का स्टेनो 6500 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पॉक्सो कोर्ट का स्टेनो 6500 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नगर निगम में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक बदमाश ने ९.५ लाख रुपए लेकर युवक को अपाईंमेंट लेटर दिलाने का ढोंग रचा। कई दिन बाद नौकरी नहीं मिली तो वह रुपयों को चेक से लौटाने की बात कहने लगा। उसके नहीं मिलने पर पीडि़त ने थाने पहुंचकर मदद मांगी।
टीआई आरके सिंह के मुताबिक फरियादी संदीप ४० पिता जगदीश वर्मा निवासी मुराई मोहल्ला की शिकायत पर आरोपी सतीश पिता बिसनलाल पंवार निवासी हरिजन कॉलोनी गाड़ी अड्ढा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। वर्मा ने बताया, वे प्रायवेट नौकरी करते हैं। वर्ष २०१६ में आरोपी ने उनसे निगम के स्वास्थ्य विभाग में लिपिक की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उन्होंने रुपयों के लिए अपनी पत्नी का जेवर गिरवी रख उसे ९.५ लाख दिए। आरोपी कुछ दिन तो उन्हें निगम से अपाईंमेंट लेटर दिलाने की बात करता रहा। बाद में उसकी असलियत पता चल गई। इसके बाद आरोपी ने उन्हें गुमराह करने के लिए नई चाल चली। उसने लिए गए रुपयों को प्रतिमाह चुकाने की बात कही। इस दौरान उसने फरियादी को ७ से ८ चेक दिए। प्रत्येक माह उसने ५० हजार चुकाने का वादा किया। एक बार तो ५० हजार रुपए फरियादी को मिल गए, लेकिन बाद में उन्हें आरोपी की तरफ से कोई रुपया नहीं मिला। बताया जाता है, आरोपी ने कई लोगों को इस तरह चपत लगाई है। वह पकड़े जाने के डर से परिवार सहित गायब है। उसकी तलाश पुलिस कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो