scriptMP News: एमपी में ईडी का बड़ा छापा, फर्जी बिल घोटाले की कर रही जांच | Just now Big ED raid in MP, investigating fake bill scam | Patrika News
इंदौर

MP News: एमपी में ईडी का बड़ा छापा, फर्जी बिल घोटाले की कर रही जांच

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में नगर निगम के फर्जी घोटाले की जांच ईडी कर रही है। ईडी सोमवार सुबह से ही छापेमार कार्रवाई कर रही है।

इंदौरAug 05, 2024 / 05:46 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हुए नगर निगम फर्जी बिल घोटाले में अब ईडी के इंट्री हो गई। सोमवार की सुबह से ईडी इस घोटाले के मास्टर माइंड अभय राठौर, संयुक्त संचालक अनिल कुमार गर्ग के ठिकानों सहित 12 अन्य जगहों पर कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, छापे की कार्रवाई की शुरुआत अनिल कुमार गर्ग के निवास 184-ए महालक्ष्मी नगर से हुई। जहां परिवार के लोग टीम को देखकर घबरा गए। इसके अलावा ईडी की टीम ने अभय राठौर और उसके बहनोई के घर छापा मारा है।
ईडी के अधिकारियों ने सुबह से कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान ईडी ने आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित मदीना नगर में की गई, जहां ग्रीन कंट्रक्शन, किंग कंट्रक्शन और निवा कंट्रक्शन के मालिक मोहम्मद साजिद, मोहम्मद जाकिर, और मोहम्मद सिद्दीकी के घर पर छापेमारी की कार्रवाई की है।
ईडी की ओर से घर के अंदर जांच की जा रही है। जिसमें उन्हें हार्डडिस्क, फाइलें और कुछ जरुरी कागजात मिले हैं। इन कागजातों से आगे और भी सुराग मिलने की संभावना है। ईडी की कार्रवाई से नगर निगम के ठेकेदारों में हडकंप मच गया है। इस घोटाले में शामिल कई अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

Hindi News/ Indore / MP News: एमपी में ईडी का बड़ा छापा, फर्जी बिल घोटाले की कर रही जांच

ट्रेंडिंग वीडियो