scriptसरवटे की अचानक शिफ्टिंग से भडक़े बस मालिक | Just the owner of the Sarvate's sudden shifting | Patrika News

सरवटे की अचानक शिफ्टिंग से भडक़े बस मालिक

locationइंदौरPublished: Mar 17, 2019 01:09:06 pm

730 बसें कहां जाएंगी, बताए नगर निगम

इंदौर. नगर निगम ने गत जुलाई में जर्जर सरवटे बस स्टैंड एक दिन में गिराकर यहां शेड डालकर अस्थायी बस स्टैंड शुरू किया था। अब नगर निगम ने नए बस स्टैंड का निर्माण करने के लिए अचानक शिफ्टिंग की सूचना देकर बस संचालकों को दो दिन में स्टैंड खाली करने के लिए कहा है। निगम के इस मौखिक फरमान से बस मालिक भडक़ गए। शनिवार को सभी बस मालिकों ने बैठक कर निगम से पूछा कि 730 बसों का संचालन कैसे होगा? इसके लिए क्या प्लान है? जहां बस स्टैंड बनाए जा रहे हैं, वहां यात्री व बस संचालकों के लिए सुविधाओं की क्या व्यवस्था है? बस मालिकों ने गृह मंत्री बाला बच्चन को भी जानकारी दी है। शहर के सबसे पुराने बस स्टैंड को तोडऩे के 9 माह के बाद नगर निगम निर्माण शुरू करने जा रहा है। शुक्रवार को बस आनर्स एसोसिएशन के सदस्य गोविंद शर्मा, सुशील अरोरा व अन्य सूत्र सेवा की बसों को सरवटे से संचालित करने का विरोध करते हुए निगमायुक्त आशीष सिंह से मिलने पहुंचे थे। तभी निगमायुक्त ने उनसे कहा कि इस मांग से पहले आप दो दिन में बस स्टैंड खाली करने की तैयारी कर लो। इस पर बस मालिकों ने कहा, पहले वैकल्पिक व्यवस्था तो दें। 730 बसों की व्यवस्था की जाना है। इसके बाद शनिवार को सभी बस संचालकों ने सरवटे पर बैठक कर निगम के फरमान का विरोध जताते हुए तय किया कि निगम से पहले वैकल्पिक स्थान की मांग की जाएगी। निगमायुक्त के अनुसार वैकल्पिक व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। इसे तीन स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा। रूट्स व यात्रियों की सुविधा के अनुसार बस स्टॉप तय किए जा रहे हैं। जैसे भोपाल, सागर, जबलपुर, रीवा, छतरपुर तक जाने वाली बसों के लिए एमआर 10 पर स्थान बनाया जाएगा। कुछ बसों को तीन इमली से तो कुछ का संचालन गंगवाल बस स्टैंड से करने की योजना है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस, प्रशासन व निगम के अधिकारी और विकल्प तलाश रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो