Indore News : कान्ह-सरस्वती नदी पुनर्जीवन के लिए आंदोलन
इंदौरPublished: Feb 11, 2023 10:54:35 am
अभ्यास मंडल कल देगा धरना, नदियों में जमी गाद व भरा कचरा


Indore News : कान्ह-सरस्वती नदी पुनर्जीवन के लिए आंदोलन
इंदौर. कान्ह-सरस्वती नदी के पानी के शुद्धीकरण और सौंदर्यीकरण का काम लंबे समय से चल रहा है। नगर निगम इस पर करोड़ों रुपए खर्च कर चुका है, लेकिन नतीजा शून्य है। दोनों नदियों में गाद, गंदगी और कचरा ही नजर आ रहा है, जो निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाता है। कान्ह-सरस्वती नदी पुनर्जीवन के लिए अभ्यास मंडल ने फिर से आंदोलन की राह पकड़ ली है। मंडल कल कृष्णपुरा छत्री पर धरना देगा।