scriptIndore News : झूला झूले कान्हा, धूमधाम से मना रहे जन्माष्टमी | Kanha Swings, Celebrating Janmashtami With Pomp | Patrika News

Indore News : झूला झूले कान्हा, धूमधाम से मना रहे जन्माष्टमी

locationइंदौरPublished: Aug 19, 2022 11:10:55 am

Submitted by:

Uttam Rathore

आज सुबह से शहर के मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़, घरों में शुरू हुई तैयारियां, श्रीकृष्ण का विशेष श्रृंगार और रात 12 बजे होगी महाआरती

Indore News : झूला झूले कान्हा, धूमधाम से मना रहे जन्माष्टमी

Indore News : झूला झूले कान्हा, धूमधाम से मना रहे जन्माष्टमी

इंदौर. शहर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। मंदिरों में कल से ही रंगीन बिजली की लडिय़ां लगा दी गई थीं तो आज सुबह फूल बंगलों से सजाया गया। बकायदा आकर्षक झूला तैयार किया गया, जिस पर कान्हा को विराजित कर झूला झूला गया। दिनभर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना होगी। सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी। श्रीकृष्ण का विशेष श्रृंगार और रात 12 बजे जन्मोत्सव महाआरती होगी।
नटखट, बंसीवाले गोकुल के राजा मेरी अखियां तरस गई अब तो आ जा… इस साल जन्मष्टमी की दो तिथियां होने से कल से ये स्थिति भक्तों की हो रही है। अपने आराध्य के जन्मोत्सव को लेकर कल से तैयारी कर रहे थे। मंदिरों में सुंदर आकर्षक लाइट लगाई गई तो आज सुबह से फूल बंगला तैयार होने का सिलसिला शुरू हुआ। निपानिया स्थित इस्कान मंदिर को सुंदर सजाया गया, ऐसा ही श्रृंगार यशोदा माता मंदिर में भी किया गया। बाल गोपाल के दर्शन करने वालों की भीड़ सुबह से मंदिर में लगने लग गई थी। इसके अलावा गोपाल मंदिर व बांके बिहारी मंदिर में भले ही कल रात को अष्टमी मन गई, लेकिन भक्तों के पहुंचने का सिलसिला वहां भी जारी है। प्रसाद पाने के लिए भी लाइन लगी हुई थी
Indore News : झूला झूले कान्हा, धूमधाम से मना रहे जन्माष्टमी
इधर, अधिकतर परिवारों में आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है, बकायदा मंदिर व झूले को फूल व जगमग लाइट्स के साथ आकर्षक सजाया गया। भगवान के आगमन को लेकर घरों में माखन-मिश्री के साथ 56 पकवान भी तैयार किए जा रहे हैं। रात 12 बजे कान्हा के जन्मोत्सव के बाद आरती की जाएगी। बच्चों में भी कृष्ण जन्म को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
Indore News : झूला झूले कान्हा, धूमधाम से मना रहे जन्माष्टमी
संघ का घोष वादन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज हंसदास मठ व ज्ञानगंगा परिसर परदेशीपुरा में घोष वादन किया। इसके साथ ही राजबाड़ा के पास स्थित गोपल मंदिर के बाहर भी घोष और बांसुरी वादन किया गया।
Indore News : झूला झूले कान्हा, धूमधाम से मना रहे जन्माष्टमी
होगा मटकी फोड़

शहर में कई स्थानों पर मटकी फोड़ का आयोजन भी है। संस्था सृजन के संयोजक कमलेश खंडेलवाल ने गोराकुंड चौराहा के पास भव्य मटकी फोड़ कार्यक्रम रखा है, जिसमें शहरभर की टीम शामिल होगी। इसके अलावा कई मंदिरों में भी मटकी फोड होगा, जहां पर गोविंदा आला रे की गूंज के साथ माखन चोरों की टीम जुटेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो