इंदौर

कारम डैम: खतरा बरकरार, चैनल से निकलने लगा पानी

तीन मंत्री और एक दर्जन अफसरों ने ली राहत की सांस, जल्द से जल्द 5 एमसीएम पानी निकालने का लक्ष्य

इंदौरAug 14, 2022 / 11:17 am

Mohit Panchal

कारम डैम: खतरा बरकरार, चैनल से निकलने लगा पानी

इंदौर। कारम डैम से रिसाव के बाद फूटने की आशंकाएं बन गई थीं। ताबड़तोड़ हरकत में आई सरकार ने तुरंत बड़ा अमला लगाकर चैनल बनाने का काम शुरू किया जिसमें बड़ी सफलता मिल गई है। अब तेज गति से पानी निकल रहा है, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। 15 में से 5 एमसीएम पानी की निकासी हो जाती है तो तब जाकर राहत होगी।
304 करोड़ की लागत से बन रहे कारम डैम में रिसाव होने की वजह से संकट खड़ा हो गया। बांध के टूटने की आशंका बनने से दो दिन पहले नेशनल हाईवे बंद करने के साथ में आसपास के 12 गांवों को खाली करा लिया गया। हालांकि सरकार ने सभी के ठहरने से लेकर खाने-पीने की व्यवस्था कर रखी है जिससे परिवार संतुष्ट व खुश हैं। दूसरी तरफ सरकार ने बांध को टूटने से रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के निर्देश पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, राज्यवर्धनसिंह दत्तीगांव और प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी मौके पर डटे हुए हैं। उसके साथ में दर्जनों अफसर के साथ सैकड़ों कर्मचारियों का अमला लगा हुआ है जो डैम के पास से चैनल बनाने में जुटा हुआ था। इस काम में सफलता मिल गई है और चैनल से पानी तेजी से निकलना शुरू हो गया है।
मंत्री सिलावट ने चर्चा में बताया कि रात से चैनल से पानी तेज गति से निकल रहा है। वर्तमान में बांध में 15 एमसीएम पानी भरा हुआ है जिसमें से 5 एमसीएम पानी निकलना जरूरी है। प्रयास है कि चार-पांच घंटे में इतना पानी निकल जाएगा तो बड़ी राहत हो जाएगी। मुख्यमंत्री लगातार पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर समीक्षा कर रहे हैं। सुबह पानी की निकासी की गति तेज हो गई है।

Home / Indore / कारम डैम: खतरा बरकरार, चैनल से निकलने लगा पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.