प्रतियोगिता में हर घंटे सात किलोमीटर दौड़ना अनिवार्य था- पुणे में आयोजित अल्ट्रा मैराथन में बहुत मुश्किल टास्क था. यहां 175 किलोमीटर लंबी दौड़ लगानी थी जिसके लिए हर घंटे कम से कम सात किलोमीटर दौड़ना भी अनिवार्य था। इसके लिए कार्तिक बिना रुके लगातार 25 घंटे तक दौड़ते रहे और इस तरह एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली।
कार्तिक जोशी अल्ट्रा रन मैराथन में लंबे अर्से से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। वे मध्य प्रदेश के लिए 10 सबसे बड़ी लांग डिस्टेंस मैराथन में सफलता प्राप्त कर चुके हैं. इसके साथ ही धावक कार्तिक जोशी करीब 3 दर्जन प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुके हैं. वे अभी तक 35 से अधिक मैराथन में गोल्ड, सिल्वर या ब्रांज मैडल जीत चुके हैं. इतना ही नहीं, धावक कार्तिक जोशी वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी लगातार दो बार चयनित हो चुके हैं। ये तमाम उपलब्धियां उन्होंने बिना किसी कोच या बिना किसी खास संसाधन के हासिल की हैं. वे अभी तक देश के 15 राज्यों में 115 से अधिक स्पर्धाओं में इंदौर शहर और मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें हाल ही में स्टेट रत्न अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।
एक नजर में खास उपलब्धियां -
हरियाणा में 41 घंटे में 277 किलोमीटर
गुरुग्राम में 39 घंटे में 262 किलोमीटर
बेंगलुरु 250 किलोमीटर
कर्नाटक 220 किलोमीटर
दिल्ली 203 किलोमीटर
इंदौर से भोपाल 200 किलोमीटर
हरियाणा 195 किलोमीटर
मुंबई 176 किलोमीटर