आर्यन और कियारा इंदौर में बायपास स्थित होटल द पार्क में ठहरे हुए हैं। बताते हैं कि ये दोनों कल देर रात ही इंदौर आकर होटल में पहुंच गए थे। आर्यन और कियारा ने यहां इंदौर के पोहा जलेबी का भी टेस्ट लिया। यहां से ये दोनों एक कालेज में जाएंगे जहां अपनी अपकमिंग फिल्म भूलभूलैया-2 का प्रोमोशन करने के बाद वे वापस मुंबई लौट जाएंगे।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर यह फिल्म सिनेमाघरों में 20 मई 2022 को रिलीज होनेवाली है। कार्तिक-कियारा के अलावा इस फिल्म में वेटरन अभिनेत्री तब्बू भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। इनके अलावा फिल्म में कॉमेडियन राजपाल यादव, संजय मिश्रा और अमर उपाध्याय भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। 20 मई को रिलीज होनेवाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' से टक्कर लेगी।
कार्तिक आर्यन दरअसल मध्यप्रदेश से ही ताल्लुक रखते हैं- गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं। कार्तिक आर्यन दरअसल मध्यप्रदेश से ही ताल्लुक रखते हैं। वे प्रदेश के ग्वालियर में ही जन्में हैं। नई प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में कियारा का नाम भी शामिल है. इन दोेनों को देखने के लिए शहर के युवा बेकरार नजर आ रहे हैं.