इंदौरPublished: Sep 27, 2022 05:47:20 pm
Shailendra Sharma
मां खाना बना रही थी और डेढ साल का बच्चा अपने 3 साल के भाई के साथ खेल रहा था..तभी हुई हादसा...
इंदौर. मध्यप्रदेश में एक बार फिर ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है जो हर माता-पिता को अलर्ट करने वाली है। घटना इंदौर की है जहां खेलते खेलते एक डेढ़ साल का बच्चा पहली मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गया। पड़ोस में रहने वाली बच्ची ने तुरंत बच्चे को उठाया और उसकी मां को आवाज लगाई। जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर एणवाय अस्पताल पहुंचे जहां सोमवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बच्चे की मां किचिन में खाना बना रही थी और डेढ साल का बच्चा अपने तीन साल के भाई के साथ खेल रहा था।