इंदौर

मंत्रियों की वादा खिलाफी, कांग्रेस कार्यालय में फिर धरने पर किशोर कोडवानी

शहर हित के लिए बैठक करने का मांग रहे समय, पर नहीं मिल रहा

इंदौरOct 18, 2019 / 11:20 am

Uttam Rathore

मंत्रियों की वादा खिलाफी, कांग्रेस कार्यालय में फिर धरने पर किशोर कोडवानी,मंत्रियों की वादा खिलाफी, कांग्रेस कार्यालय में फिर धरने पर किशोर कोडवानी,मंत्रियों की वादा खिलाफी, कांग्रेस कार्यालय में फिर धरने पर किशोर कोडवानी

इंदौर . प्रदेश कांग्रेस सरकार के मंत्रियों की वादा खिलाफी के विरूद्ध समाजसेवी किशोर कोडवानी ने कल दोपहर से कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में फिर से धरना शुरू कर दिया है। शहर हित के लिए बैठक करने के लिए समय और दिन तय करने की छोटी सी मांग को लेकर वे धरना दे रहे है।
शहर की पांच प्रमुख समस्याएं बिगड़ा पर्यावरण, शून्य होता भूजल, बिगड़ता यातायात, विकास के नाम पर हो रही अंधाधुंध तोडफ़ोड़ और प्रशासन की मनमर्जी को लेकर समाजसेवी किशोर कोडवानी ने पिछले दिनों कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर धरना दिया था जो कि लगातार 3 दिन तक चला था। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और शहर से तीन मंत्रियों के जरिए इन समस्याओं का समाधान कराने के लिए कोडवानी ने धरना दिया था। धरना इस बात पर समाप्त हुआ था कि 17 अक्टूबर को पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, खेल एवं युवा कल्याण जीतू पटवारी, प्रभारी मंत्री बाला बच्चन, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह एक साथ मिलकर कोडवानी के साथ बैठकर इन पांच प्रमुख समस्याओं का समाधान करेंगे। प्रभारी मंत्री बच्?चन से कोडवानी की मोबाइल पर बात होने के बाद शहर कांग्रेस कमेटी ने लिखित में 17 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे गांधी भवन में बैठक करने का लेटर दिया। इसके चलते कोडवानी कल तय समय दोपहर 1 बजे फिर गांधी भवन पहुंचे, लेकिन न तो उनसे मिलने कोई मंत्री आया और न ही कोई कांग्रेस नेता। शाम 5 बजे तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकलने और मंत्रियों की वादा खिलाफी को लेकर कोडवानी ने गांधी भवन में फिर से धरना शुरू कर दिया जो कि आज भी जारी है।
कोडवानी का कहना है कि प्रभारी मंत्री बच्चन से बात हुई तो उन्होंने झाबुआ उपचुनाव में व्यस्त होने की बात कही है। उन्होंने सवाल उठाया कि मंत्री बच्चन उपचुनाव में व्यस्त हैं तो फिर 17 अक्टूबर को इंदौर आकर मिलने का समय क्यों दिया? उनका कहना है कि प्रभारी मंत्री बच्चन कलेक्टर के माध्यम से पत्र लिखवाकर दें कि बैठक कितनी तारीख, कितनी बजे और कहां पर करना है। इसके बाद ही धरना खत्म होगा। मालूम हो कि कोडवानी का धरना पिछले दिनों इंदौर प्रवास पर आई महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने उस दौरान खत्म कराया था जब वे गांधी भवन में कांग्रेस नेताओं से मिलने पहुंची थीं।

Home / Indore / मंत्रियों की वादा खिलाफी, कांग्रेस कार्यालय में फिर धरने पर किशोर कोडवानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.