scriptकरवा चौथ पर दान कर दी ये चीजें तो भुगतने के लिए रहें तैयार ! | Know the precautions to be taken during the karwa chouth fast | Patrika News
इंदौर

करवा चौथ पर दान कर दी ये चीजें तो भुगतने के लिए रहें तैयार !

जानिए व्रत के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां

इंदौरOct 16, 2019 / 06:36 pm

bhupendra singh

करवा चौथ पर दान कर दी ये चीजें तो भुगतने के लिए रहें तैयार !

करवा चौथ पर दान कर दी ये चीजें तो भुगतने के लिए रहें तैयार !

इंदौर. पति-पत्नी के रिश्तों में प्यार बढ़ाने वाला करवा चौथ का व्रत 17 अक्टूम्बर को है। इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती है। रात को चांद के दर्शन के साथ ही विधि-विधान से पूजा करने के बाद ही व्रत खोलती है। हिंदू मान्यता के अनुसार इस व्रत को करने से पति की लंबी उम्र होती है साथ ही परिवार में खुशहाली आती है, लेकिन इस दिन व्रत करने के साथ ही कुछ सावधानियां रखनी जरूरी है। इन बातों का ध्यान नहीं रखा गया तो मान्यता के अनुसार व्रत का फल नहीं मिलता और मन्नत भी नहीं पूरी होगी। आइए किन बातों का ध्यान रखकर करवा चौथ का व्रत संपन्न किया जा सकता है।

काले-सफेद कपड़े न पहनें

– लाल और चटख रंग सौभाग्य के प्रतीक होते है। इस दिन एेसे रंगों के कपड़े ही पहनना चाहिए। मान्यता के अनुसार काले, सफेद और नीले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए।

इन चीजों का न करें दान

– सफेद फूल, सफेद कपड़े, दूध, दही चावल, सफेद मिठाई और नारियल आदि सफेद चीजें चंद्रमा का प्रतीक होती है। इसलिए एेसी चीजों का दान नहीं करना चाहिए।

सुहाग की चीजें न फेंके
– सिंदूर, बिछिया और मंगलसूत्र जैसी सुहाग की चीजें करवा चौथ के दिन नहीं फेंकनी चाहिए। एेसा करना अशुभ माना जाता है।

उठते से ही कांच में न देखें
– सुबह उठते ही हथेली को देखकर इष्ट देव का ध्यान करें भूलकर भी आइना में न देखें।

नुकीली चीजों से काम न करें
– व्रत के दिन कपड़े नहीं काटना चाहिए न ही कड़ाई और सिलाइ का काम करना चाहिए।

Home / Indore / करवा चौथ पर दान कर दी ये चीजें तो भुगतने के लिए रहें तैयार !

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो