scriptप्रत्येक क्षण में रखें क्षमा भाव, बातों नहीं भावों से मनाएं क्षमावाणी | kshamavani news jain samaj | Patrika News

प्रत्येक क्षण में रखें क्षमा भाव, बातों नहीं भावों से मनाएं क्षमावाणी

locationइंदौरPublished: Sep 25, 2018 10:31:08 pm

– इतवारिया बाजार सहित अन्य जगहों पर सामूहिक क्षमावाणी में गले-मिलकर व हाथ जोडक़र मांगी उत्तम क्षमा
 

kshamavani news jain samaj

प्रत्येक क्षण में रखें क्षमा भाव, बातों नहीं भावों से मनाएं क्षमावाणी

इंदौर. लोगों से गले मिले और सच्चे हृदय से एक दूसरे से क्षमा मांगे और क्षमा करें। हमें इस संसार में साथ-साथ रहना है। इसलिए एक सुंदर सरोवर की तरह रहें। जिसमें कमल खिले हुए हो। पुष्पों की सुगंध लेना पर कांटे मत डालना। पूर्व में कुछ गलत हो गया हो तो क्षमा मांग लेना।
मंगलवार को इतवारिया बाजार स्थित कांच मंदिर में समग्र दिगंबर जैन समाज की सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम के अवसर पर आचार्य अनेकांत सागर महाराज ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा, अनेकांतवाद भारत की विशेषता है कि आप सही हैं तो दूसरा भी सही हो सकता है। फिर भावों में कटुता कैसे हो सकती है। इंदौर का नाम सर हुकुमचंद सेठ और नाथूराम के नाम से संपूर्ण भारत में जाना जाता है। उनके भावों में संपूर्ण विश्व के कल्याण की भावना थी। क्षमा मांगने से पहले अपने भावों की विशुद्धि कर लेना। कोई तुम्हें क्षमा करें न करें तुम उसको क्षमा कर देना। क्षमा सर्वप्रथम हमें अपने परिवार के लोगों से, पत्नी-बच्चों से मांगनी चाहिए। इन्हीं के मध्य सबसे ज्यादा गलतियां होती है। इसके बाद हमें अन्य सभी से क्षमा मांगनी चाहिए। सभा के पहले मुनि विपणत सागर महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा यदि तुम छोटे हो तो तुम्हें क्षमा मांगने में संकोच नहीं करना चाहिए और यदि तुम बड़े हो तो तुम्हें क्षमा देने में संकोच नहीं करना चाहिए। क्षमा ऐसा गुण है जो व्यक्ति को निरंतर ऊंचाइयों पर पहुंचाता है। समाज के संजीव जैन संजीवनी ने बताया, आचार्य एवं मुनिवंृद और आर्यिका माता के प्रवचन के पश्चात भगवान का अभिषेक किया। फिर सम्पूर्ण समाज द्वारा क्षमावाणी पर्व मनाया। कार्यक्रम का संचालन अर्पित जैन वाणी भूषण एवं राजेश जैन दद्दू ने किया।
इस अवसर पर सामाजिक संसद के राजकुमार पाटोदी, संरक्षक प्रदीप कासलीवाल, धीरेंद्र सिंह कासलीवाल, प्रिसंपाल टोंग्या, जैनेश झांझरी, मनीष अजमेरा, प्रदीप बडज़ात्या, डॉ जैनेंद्र जैन, टी के वेद, संजीव जैन संजीवनी, प्रदीप गोयल, नकुल पाटोदी सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
दोनों अध्यक्षों ने गले मिलकर कहा उत्तम क्षमा
सामूहिक क्षमावाणी के अवसर पर सामाजिक संसद के दोनों गुटों के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी व नरेंद्र वेद उपस्थित थे। दोनों ने एक दूसरे से गले मिलकर क्षमा मांगी और उत्तम क्षमा कहा। समग्र जैन समाज ने ताली बजाकर अनुमोदना की। समाज को दोनों गुटों के सदस्यों ने एक-दूसरे से हाथ जोडक़र क्षमा मांगी। यह देखकर पंडाल में हर्ष का माहौल भी था।
दिगंबर जैन सेतवाल समाज ने मनाई क्षमावाणी- फोटो – जे
दिगंबर जैन सेतवाल समाज द्वारा सामूहिक क्षमावाणी नंदानगर दिगंबर जैन मंदिर पर मनाई गई। अध्यक्ष रवींद्र जैन, सचिव सुनील जैन ने बताया, पर्युषण पर्व के समापन पश्चात क्षमावाणी के अवसर पर नित्य पूजन, शिखरजी पूजन और नंदानगर से जल यात्रा (शोभा यात्रा) निकाली, जो विभिन्न मार्गों से होती हुई पुन: दिगंबर जैन नंदानगर पहुंची जहां पुण्य वाचन हुआ। इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र वेद, कैलाश वेद, प्रवक्ता मनीष अजमेरा, मुकेश टोंग्या, वीरेंद्र बडज़ात्या, मनोज अनामिका बाकलीवाल आदि पदाधिकारियों का सेतवाल समाज द्वारा सम्मान किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रवींद्र जैन को पद सम्मान प्रदान किया। सोधर्म इंद्र राजेन्द्र जैन को पुण्य वाचन का लाभ प्राप्त हुआ। तत्पश्चात सामुहिक क्षमावाणी मनाई। कार्यक्रम का संचालन गिरीश जैन व आभार रविन्द्र जैन ने माना।
चंद्रप्रभु जिनालय – मंगलवार को चंद्रप्रभु जिनालय मल्हारगंज में भगवान महावीर स्वामी के कलशाभिषेक हुए। उसके बाद पूरे वर्ष में की गई गलतियों के लिए एक-दूसरे से समाजजनों ने क्षमा मांगी। दिगंबर जैन परवार समजा अध्यक्ष सुशील डबडेरा व महामंत्री सतीश जैन, महेंद्र जैन, अमित परवार, सुधीर काला सहित अनेक समाजजन मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो