scriptlack of coordination between the police of two districts | यह कैसा तालमेल, पूछताछ के लिए सीहोर पुलिस पकडक़र ले गई, इधर एरोड्रम थाने में दर्ज हो गया अपहरण का केस | Patrika News

यह कैसा तालमेल, पूछताछ के लिए सीहोर पुलिस पकडक़र ले गई, इधर एरोड्रम थाने में दर्ज हो गया अपहरण का केस

locationइंदौरPublished: Dec 02, 2022 04:25:36 pm

दो जिलो की पुलिस में तालमेल नहीं होने से बनी यह स्थिति

यह कैसा तालमेल, पूछताछ के लिए सीहोर पुलिस पकडक़र ले गई, इधर एरोड्रम थाने में दर्ज हो गया अपहरण का केस
यह कैसा तालमेल, पूछताछ के लिए सीहोर पुलिस पकडक़र ले गई, इधर एरोड्रम थाने में दर्ज हो गया अपहरण का केस
इंदौर. एक युवक को जीप सवारों द्वारा जबरजस्ती अपने साथ बैठाकर ले जाने के मामले में एरोड्रम पुलिस ने करीब अपहरण का केस दर्ज किया तो पता चला कि उसे तो सीहोर पुलिस ले गई है। धोखाधड़ी के दो केस में युवक को सीहोर पुलिस ले गई लेकिन यहां सूचना नहीं दी। बुधवारशाम युवक लापता हुआ, परिवार तलाशने के साथ ही थाने पर धरने पर बैठा तो गुरुवार दोपहर 12 बजे बाद पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया।
हुजूर गंज इलाके में गमी में शामिल होने आए राकेश नरवले निवासी कमाठीपुरा को जीप में आए कुछ युवक जबरजस्ती अपने साथ ले गए। परिजन व अन्य लोगों ने इसकी शिकायत एरोड्रम थाने पर की। अपने स्तर पर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग से जीप सवार संदेहियों के सीसीटीवी फुटेज हासिल कर पुलिस को दिए। अपने स्तर पर तलाश की लेकिन जब पता नहीं चला तो पुलिस पर कार्रवाई के लिए दबाव डाला। सुबह से बड़ी संख्या में समाज के लोग व परिजन एरोड्रम थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग की। टीआइ संजय शुक्ला के मुताबिक, दोपहर में जीप सवार अज्ञात आरोपियों पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.