Indore News : मेंटेनेंस पर लाखों खर्च, मरीज दान के एसी पर निर्भर
इंदौरPublished: Jun 04, 2023 11:20:19 am
एमवाय अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में चादर तक नहीं, मरीज होते हैं परेशान


Indore News : मेंटेनेंस पर लाखों खर्च, मरीज दान के एसी पर निर्भर
इंदौर. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाएं बेहाल हैं। लाखों-करोड़ों रुपए रखरखाव पर खर्च होने के बाद भी एसी से लेकर कूलर पंखों तक साथ नहीं दे पाते हैं। ऐसे में शहर के दानदाताओं से मिले एसी ही मरीजों को राहत पहुंचा रहे हैं। इतना ही नहीं बेड पर चादर तक नहीं बिछाई जा रही हैं।