scriptहरिधाम पर गूंज रहीं वेद ऋचाएं, नवगृह स्थापना की विधि विधान से स्थापना | Laxminarayan mahayagya indore, indore religious news | Patrika News

हरिधाम पर गूंज रहीं वेद ऋचाएं, नवगृह स्थापना की विधि विधान से स्थापना

locationइंदौरPublished: May 31, 2018 09:18:48 pm

Submitted by:

amit mandloi

– श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में स्वाहाकार के साथ आहुतियों से हुई अग्नि प्रतिष्ठा

Laxminarayan mahayagya

हरिधाम पर गूंज रहीं वेद ऋचाएं, नवगृह स्थापना की विधि विधान से स्थापना

– कलश यात्रा के साथ आज से शुरू होगी भागवत कथा
इंदौर। केट रोड स्थित सिद्ध क्षेत्र श्री हरिधाम पर आस्था का उत्सव प्रारंभ हो गया है। श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में गुरुवार को यज्ञशाला में अग्नि प्रतिष्ठा की गई। इसके पूर्व सुबह की चर्या में योग , प्राणायाम, संध्या, गायत्री जाप के साथ किया गया। दिनभर श्री हरिधाम आश्रम पर वेद-मंत्रों की ऋचाओं से गूंजायमान रहा।
महंत शुकदेवदास महाराज के सानिध्य में एकादश कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ गुरुवार को अग्नि प्रतिष्ठा वेदमंत्रों के साथ स्वाहाकार प्रारंभ हो गया। यज्ञाचार्य शिक्षाविद डॉ कौशल किशोर पांडेय, उपाचार्य डॉ. विनायक शास्त्री, गोपाल कृष्ण दुबे के निर्देशन में सुबह 6.30 बजे से 8 बजे तक योग प्राणायाम , गायत्री जाप आदि के साथ, उज्जैन आदि स्थानों से आए ५० से ज्यादा आचार्यों ने दिनचर्या का शुभारंभ किया। आचार्यजन और यजमानों ने भी शुद्धिकरण के बाद यज्ञशाला में प्रवेश किया। आचार्य कौशल किशोर पांडेय ने महंत शुकदेव महाराज के निर्देशन पर सभी को यज्ञ में प्रारंभ हुआ। इसमेें मप्र हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कृष्णमुरारी मोघे, पत्नी व बच्ची के साथ तो मधु वर्मा, घनश्याम पोरवाल, सतीश परमार व अन्य यजमान ने विधिविधान से पूजन-अर्चन किया। विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद औंकारेश्वर से आए विद्वानों शुक्ल यजुर्वेद के 40 अध्याय का पारायण पाठ का क्रम दिनभर चला। साथ ही विद्वतजनों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ, श्री सुप्त, पुरूसुक्त पाठ, लक्ष्मी व विष्णु मंत्र का जाप निरंतर जारी रहा। इस अवसर पर कमलेश बाजपेयी, बालकृष्ण छावछरिया, इंदर चैधरी, चंदर चौधरी, सौगात मिश्रा, संदीप लाड़ धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। आयोजन समिति के मदन मोहन प्रजापत ने बताया 1 जून से अंतरराष्ट्रीय श्रीराम स्नेही संप्रदाय संतश्री रामप्रसाद महाराज बद्वारा भागवत कथा पर प्रवचन प्रारंभ होंंगे। कथा के पूर्व आश्रम में मातृशक्तियों द्वारा कलश यात्रा एवं श्रीमद् भागवत को लेकर व्यास पीठ तक जाया जाएगा
एकादश कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ गुरुवार को अग्नि प्रतिष्ठा वेदमंत्रों के साथ स्वाहाकार प्रारंभ हो गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो