scriptLebanese terrorist gang used crores of rupees of Telegram fraud | टेलीग्राम फ्रॉड के करोड़ों का इस्तेमाल किया लेबनान के आंतकी गिरोह ने! | Patrika News

टेलीग्राम फ्रॉड के करोड़ों का इस्तेमाल किया लेबनान के आंतकी गिरोह ने!

locationइंदौरPublished: Oct 14, 2023 09:01:15 pm

हैदराबाद में पकड़ाया गिरोह कर रहा था लेबनान के गिरोह को फंडिंग, आरोपी के गिरोह से जुड़े तार, पुलिस ने हैदराबाद कमिश्नर से मांगी ठगी की जानकारी

 

टेलीग्राम फ्रॉड के करोड़ों का इस्तेमाल किया लेबनान के आंतकी गिरोह ने!
टेलीग्राम फ्रॉड के करोड़ों का इस्तेमाल किया लेबनान के आंतकी गिरोह ने!
इंदौर. टेलीग्राम ऐप के जरिए टास्किंग फ्रॉड कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तार हैदराबाद में पकड़ाए गिरोह से जुड़ रहे हैं। हैदराबाद में पुलिस ने नौ आरोपियों को पकड़ा, जिन्होंने देशभर में 700 करोड़ से ज्यादा की ठगी की थी। गिरोह ने क्रिप्टो करंसी के रूप में ठगी की राशि दुबई के रास्ते चीन भेजी। आशंका जताई गई थी कि ठगी का एक हिस्सा आतंकी संगठन द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले क्रिप्टो वॉलेट में ट्रांसफर किया गया। यह वॉलेट लेबनान के आतंकी संगठन द्वारा इस्तेमाल करने की आशंका जताई गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.