आर्मी वार कॉलेज में तेंदुआ का मूवमेंट जारी
इंदौरPublished: Nov 02, 2023 11:51:06 am
अब तक नहीं हो पाया कैद


आर्मी वार कॉलेज में तेंदुआ का मूवमेंट जारी
इंदौर। आर्मी वॉर कॉलेज परिसर में अभी भी तेंदुआ का मूवमेंट जारी है। यहां पर तीन बार कैमरे में तेंदुआ का मूवमेंट नजर आ चुका है, लेकिन वह अभी तक ङ्क्षपजरे में कैद नहीं हो पाया है। इसी परिसर में पहली बार बाघ भी नजर आया था। वन अमला यहां पर ट्रैप कैमरे लगाए जाने के साथ ही ङ्क्षपजरा लगाए रखा है।