scriptLicense registration of Dayanand and Veermat Hospital canceled | बंद होंगे कई अस्पताल, दयानंद व वीरमत अस्पताल का लाइसेंस, पंजीयन निरस्त | Patrika News

बंद होंगे कई अस्पताल, दयानंद व वीरमत अस्पताल का लाइसेंस, पंजीयन निरस्त

locationइंदौरPublished: Sep 27, 2022 02:15:46 pm

Submitted by:

deepak deewan

दुबे और हरलालका अस्पताल पर प्रतिबंध, मातृ मृत्यु मामलों में कार्रवाई

 

hospitals_mp.png

इंदौर. जिले के कई अस्पताल बंद होने की कगार पर हैं. कुछ अस्पतालों पर प्रतिबंध लगाया गया है जबकि कुछ को पंजीयन ही निरस्त कर दिया गया है. जिला स्वास्थ्य समिति स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की समीक्षा बैठक के दौरान मातृ मृत्यु मामलों में लापरवाही पाए जाने वाले अस्पतालों के खिलाफ सोमवार को ये कार्रवाई की गई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.