बता दें कि शराब दुकानों पर उमड़ रही भीड़ नगर निगम चुनाव के चलते शराब की बिक्री पर लगने वाली रोक और मतदान से 48 घंटे पहले शराब की दुकानें बंद होने के कारण अब शराब दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जहां लोग सामान्य जरूरतों के हिसाब से शराब खरीद रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग शराब का स्टॉक करने के लिए भी शराब खरीदते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे। पहला चरण 6 जुलाई और दूसरा चरण 13 जुलाई को होगा। पहले चरण के नतीजे 17 जुलाई और दूसरे चरण के नतीजे 18 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में पहले चरण में चुनाव होगा। यानी यहां 6 जुलाई को वोटिंग होगी। वहीं 13 जुलाई को कटनी, रतलाम, देवास, रीवा, मुरैना में वोटिंग होगी।
वहीं निकाय चुनावों को देखते हुए मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है। जिसमें बताया गया है कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रथम चरण हेतु 6 जुलाई एवं द्वितीय चरण हेतु 13 जुलाई का सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। आपको बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सकें और ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके चलते यह फैसला लिया गया है।
जानिए कब होगी रिजल्ट की घोषणा
पहले चरण के लिए रिजल्ट की घोषणा 17 जुलाई जबकि दूसरे चरण के लिए रिजल्ट की घोषणा 18 जुलाई को की जाएगी। इससे पहले नामांकन फॉर्म 11 जून से उपलब्ध हुए थे और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 18 जून तक थी नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जून रखी गई थी। ज्ञात हो कि 413 नगरीय निकायों में 16 नगर निगम हैं, जबकि 99 नगर पालिकाओं और 298 नगर परिषदों में चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मंडला, डिंडौरी और अलीराजपुर में निकाय चुनाव नहीं हो रहे हैं। पूरे प्रदेश में 1.53 करोड़ से अधिक मतदाता है। वहीं, पहले चरण में 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र होंगे। अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर
इन दिनों प्रदेशभर में नगर निगम चुनाव की हलचल तेज है, जहां इसका असर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी देखने मिल रहा है. चुनाव के चलते लगातार प्रत्याशी जनसंपर्क में जुटे हुए नजर आ रहे हैं, जहां चुनाव में प्रचार का अंतिम दौर होने के कारण प्रत्याशी भी अब अपना पूरा दम लगाते दिखाई दे रहे हैं. इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाली नगर परिषदों में भी चुनाव का अच्छा-खासा माहौल देखने मिल रहा है, जहां लगातार प्रत्याशी जनता के बीच पहुंचकर जनता का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।