रेस्टोरेंट में खोल दी शराब दुकान, सड़क से लेकर मंत्री के सामने तक विरोध बेअसर
केसरबाग रोड पर नेमा नगर के रहवासी इलाके में चौराहे के पास शराब दुकान खोल दी गई। रहवासी संघ के सदस्यों, महिलाओं ने कई दिन तक शराब दुकान पर जाकर प्रदर्शन किया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से रेसीडेंसी कोठी में मुलाकात कर शराब दुकान हटाने के लिए आग्रह किया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। मुख्य चौराहे पर दुकान खोली गई है जिसके कारण महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है।
केसरबाग रोड पर नेमा नगर के रहवासी इलाके में चौराहे के पास शराब दुकान खोल दी गई। रहवासी संघ के सदस्यों, महिलाओं ने कई दिन तक शराब दुकान पर जाकर प्रदर्शन किया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से रेसीडेंसी कोठी में मुलाकात कर शराब दुकान हटाने के लिए आग्रह किया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। मुख्य चौराहे पर दुकान खोली गई है जिसके कारण महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है।
बीआरटीएस बस स्टॉप के सामने दुकान व अहाता
बीआरटीएस पर स्कीम न. 114 के चौराहे पर बड़ी शराब दुकान खोल दी गई, साथ ेमें एसी अहाता भी है। बड़े हिस्से में दुकान संचालित हो रही है, मुख्य मोड़ पर दुकान है जहां से कई बार तो लेफ्ट टर्न से वाहन निकलना मुश्किल हो जाता है। सामने बीआरटीएस का बस स्टॉप है। महिलाओं ने विरोध कर धरना दिया, अधिकारियों को ज्ञापन दिया लेकिन दुकान अब तक जमी हुई है।
बीआरटीएस पर स्कीम न. 114 के चौराहे पर बड़ी शराब दुकान खोल दी गई, साथ ेमें एसी अहाता भी है। बड़े हिस्से में दुकान संचालित हो रही है, मुख्य मोड़ पर दुकान है जहां से कई बार तो लेफ्ट टर्न से वाहन निकलना मुश्किल हो जाता है। सामने बीआरटीएस का बस स्टॉप है। महिलाओं ने विरोध कर धरना दिया, अधिकारियों को ज्ञापन दिया लेकिन दुकान अब तक जमी हुई है।
आंगनवाड़ी आना जाना हुई मुश्किल
गांधीनगर में तो शराब दुकान आंगनवाड़ी केंद्र के पास खोल दी गई है। शराब दुकान पर नशा करने वालों का मजमा रहता है जिससे महिला व बच्चों का आंगनवाड़ी में आना जाना मुश्किल हो गया है। हाल ही में बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर एडीएम पवन जैन व आबकारी अधिकारियों को ज्ञापन देकर महिलाओं की परेशानी से अवगत कराते हुए शराब दुकान को हटाने की मांग की। इस मामले में भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गांधीनगर में तो शराब दुकान आंगनवाड़ी केंद्र के पास खोल दी गई है। शराब दुकान पर नशा करने वालों का मजमा रहता है जिससे महिला व बच्चों का आंगनवाड़ी में आना जाना मुश्किल हो गया है। हाल ही में बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर एडीएम पवन जैन व आबकारी अधिकारियों को ज्ञापन देकर महिलाओं की परेशानी से अवगत कराते हुए शराब दुकान को हटाने की मांग की। इस मामले में भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अन्य जगह भी हुए प्रदर्शन
हरसिद्धि चौराहे के पास, जिंसी चौराहे के पास, मालवा मिल मुक्तिधाम के पास, कुलकर्णी का भट्टा, लिंबोदी, स्कीम न. 140, बाणगंगा में लगातार रहवासी खासकर महिलाओं ने शराब दुकानों का विरोध किया। कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने के बाद भी दुकानें नहीं हटी। हरसिद्धि की दुकान को कोर्ट से स्टे मिल गया।
हरसिद्धि चौराहे के पास, जिंसी चौराहे के पास, मालवा मिल मुक्तिधाम के पास, कुलकर्णी का भट्टा, लिंबोदी, स्कीम न. 140, बाणगंगा में लगातार रहवासी खासकर महिलाओं ने शराब दुकानों का विरोध किया। कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने के बाद भी दुकानें नहीं हटी। हरसिद्धि की दुकान को कोर्ट से स्टे मिल गया।
जैसे निर्देश मिलेंगे, उनका पालन करेंगे
सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी का कहना है कि शराब दुकानों को लेकर जैसे शासन से निर्देश मिलेंगे उनका पालन किया जाएगा। जहां परेशानी है वहां बदलाव किया जाएगा।
सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी का कहना है कि शराब दुकानों को लेकर जैसे शासन से निर्देश मिलेंगे उनका पालन किया जाएगा। जहां परेशानी है वहां बदलाव किया जाएगा।