scriptखजराना गणेश मंदिर के लाइव दर्शन 10 दिनों से बंद | Live darshan of Khajrana Ganesh temple closed for 10 days | Patrika News

खजराना गणेश मंदिर के लाइव दर्शन 10 दिनों से बंद

locationइंदौरPublished: Dec 04, 2019 01:59:23 am

Submitted by:

shatrughan gupta

तकनीकी खराबी के कारण वेबसाइट पर नहीं हो रहे थे दर्शन।

खजराना गणेश मंदिर के लाइव दर्शन 10 दिनों से बंद

खजराना गणेश मंदिर के लाइव दर्शन 10 दिनों से बंद

इंदौर. देश के विख्यात खजराना गणेश मंदिर पर पिछले दस दिनों से लाइव दर्शन बंद थे। इसके चलते देश-विदेश समेत शहर के भक्त काफी परेशान हो रहे थे। कई भक्तों ने मंदिर प्रबंधकों को फोन कर इसकी सूचना दी, लेकिन वेबसाइट पर खजराना गणेश के लाइव दर्शन नहीं हो पाए। मालूम हो, देश-विदेश में खजराना गणेश के लाखों भक्त हैं, जो रोजाना लाइव दर्शन करते हैं। लेकिन, तकनीकी कारणों से खजराना गणेश की वेबसाइट का पेज नहीं खुल रहा था। इसके चलते रोजाना होने वाले लाइव दर्शन से भक्त वंचित हो रहे थे। श्रद्धालुओं ने इसकी शिकायत मंदिर प्रबंधन से भी की।
इस संबंध में खजराना मंदिर के प्रबंधक गौरीशंकर मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने माना कि कुछ दिनों से लाइव दर्शन को लेकर समस्या आ रही थी। यूआरएल बदलने से कोई गड़बड़ी हो गई थी। तकनीकी कारणों से लाइव व्यवस्था चरमरा गई थी। जैसे ही इसकी सूचना मिली तो संबंधित व्यक्ति से तकनीकी सुधार का काम शुरू कर दिया है। अगले दो दिनों में जो समस्या थी वह दूर हो जाएगी। आगे इस तरह की कोई समस्या नहीं आएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो