scriptBreaking : 10 लाख की पेनल्टी निकाल मांगी 2 लाख की रिश्वत, 20 हजार लेते पकड़ाया इनकम टैक्स निरीक्षक, देखें VIDEO | lokayukt police arressted income tax Inspector with bribe of 20000 | Patrika News

Breaking : 10 लाख की पेनल्टी निकाल मांगी 2 लाख की रिश्वत, 20 हजार लेते पकड़ाया इनकम टैक्स निरीक्षक, देखें VIDEO

locationइंदौरPublished: Nov 08, 2019 03:00:41 pm

लोकायुक्त पुलिस ने शहर में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

Breaking : 10 लाख की पेनल्टी निकाल मांगी 2 लाख की रिश्वत, 20 हजार लेते पकड़ाया इनकम टैक्स निरीक्षक, देखें VIDEO

Breaking : 10 लाख की पेनल्टी निकाल मांगी 2 लाख की रिश्वत, 20 हजार लेते पकड़ाया इनकम टैक्स निरीक्षक, देखें VIDEO

इंदौर. लोकायुक्त पुलिस ने शहर में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां एक इनकम टैक्स निरीक्षक को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। बताया जा रहा है रजिस्ट्री मामले में भारी पेनल्टी की बात कहते हुए 2 लाख रुपए की मांग की गई थी।
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि ४९ भगतसिंह नगर निवासी राजेश कुशवाह ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी। उनका कहना था कि इनकम टैक्स निरीक्षक महादिओम तत रजिस्ट्री के मामले में 10 लाख रुपए की पेनल्टी निकालकर 2 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत की तस्दीक के लिए वॉइस जांच के लिए भेजी गई। रिकॉर्डर पर शिकायत सच निकली।
Breaking : 10 लाख की पेनल्टी निकाल मांगी 2 लाख की रिश्वत, 20 हजार लेते पकड़ाया इनकम टैक्स निरीक्षक, देखें VIDEO
इसके बाद ट्रैप दल का गठन किया गया। ट्रैप दल ने शुक्रवार को महादिओम दत्त को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। बघेल ने बताया कि लोन को लेकर राजेश कुशवाह के मित्र ने 22 प्लॉट की रजिस्ट्री उनके नाम करवाई थी। इनकम टैक्स निरीक्षक पर उनके सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ऑफिस पर कार्रवाई की गई है।
दो दिन पहले रिश्वत लेते हुए थाने में सिपाही को पकड़ा था

गौरतलब है कि लोकायुक्त टीम ने मंगलवार शाम सिमरोल थाना परिसर में सिपाही को भी रिश्वत लेते पकड़ा था। जब्त रेत भरा ट्रक छोडऩे के लिए रिश्वत मांगी गई थी। सौदा होमगार्ड जवान से तय हुआ। उसकी अनुपस्थिति में ट्रक मालिक टीआइ राकेशकुमार नैन के पास गया तो उन्होंने पैसा सिपाही विजेंद्र धाकड़ को देने के लिए कहा। 13 हजार रुपए लेते ही टीम ने विजेंद्र को पकड़ा तो वह दहाड़े मारकर रो पड़ा और बचाने के लिए कहने लगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो