प्यार... लॉकडाउन में शुरू...लॉकडाउन में ही खत्म
विजय नगर पुलिस के पास पहुंचा मामला
इंदौर
Published: March 28, 2022 11:11:28 am
मनीष यादव@ इंदौर.
विजयनगर पुलिस के पास एक ऐसी लव स्टोरी पहुंची है, जिसकी शुरुआत लॉकडाउन से हुई और लॉकडाउन खत्म होते-होते वह खत्म भी हो गई। लडक़े ने दूसरी लडक़ी से शादी कर ली। ठगाई प्रेमिका अब पुलिस के पास पहुंची और प्रेमी के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने आरोपी अनुराग के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी और युवती दोनों के बीच में लॉक डाउन के दौरान प्रेम संबंध हो गए। आरोपी की नौकरी गई और लॉकडाउन लग गया। युवती ने अपने प्रेमी का साथ दिया और उसे अपने साथ रख लिया। उसकी नौकरी नहीं होने के कारण उस पर रुपए भी खर्च किए। करीब तीन लाख रुपए वह आरोपी पर खर्च कर चुकी है।
पत्नी को कर दिया आगे
मामले में आरोपी ने अपनी पत्नी को आगे कर दिया। उसकी पत्नी पुलिस के पास पहुंच गई, उसका कहना है कि उसकी सुनवाई भी की जाए। उसकी शिकायत पर पीडि़त युवती के खिलाफ रुपयों की मांग करने का केस दर्ज किया जाए। पुलिस ने उसका भी आवेदन ले लिया है और जांच कर रही है।
शादी का झांसा देकर बनाता रहा संबंध
युवती ने बताया कि आरोपी लॉकडाउन तक तो उसके साथ रहा और शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा, लेकिन लॉकडाउन खत्म होते ही जैसे ही उसकी नौकरी लगी, वह युवती से अलग रहने चला गया और उसने किसी अन्य युवती से शादी भी कर ली। जब यह बात पीडि़त युवती को पता चली तो उसने इसका विरोध किया। इसके बाद बातचीत से रास्ता निकालने की कोशिश की गई। लडक़ी ने आरोपी से उस पर खर्च किए गए तीन लाख रुपए वापस मांगे। आरोपी ने शादी से इंकार तो किया ही, रुपए भी नहीं दिए। इस पर युवती पुलिस के पास पहुंची। पुलिस को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने की शिकायत दर्ज कराई है।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
