इंदौरPublished: Sep 30, 2023 08:34:12 pm
Shailendra Sharma
इवेंट मैनेजर का काम करने वाली सना खान बताती है खुद के तीन नाम, 40 से ज्यादा हिंदू लड़कियों के कॉन्टेक्ट में थी।
अब तक आपने आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल (SLEEPER CELL) के बारे में सुना होगा या फिर फिल्मों में देखा होगा। लेकिन मध्यप्रदेश में लव जिहाद (LOVE JIHAD) गैंग की भी स्लीपर सेल है और इसका खुलासा हुआ है इंदौर में। इंदौर में पुलिस ने एक ऐसी युवती को पकड़ा है जो हिंदू लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें बरगलाकर मुस्लिम लड़कों से दोस्ती करने और शादी करने के लिए लालच देती थी और दबाव बनाती थी। आपको ये जानकर और भी हैरानी होगी कि इस स्लीपर सेल ने अपना जाल फैला रखा था वो करीब 40 लड़कियों के संपर्क में थी।