50 साल के आशिक को 22 साल की लड़की ने ठुकराया तो उसने लड़की के प्रेमी की हत्या कर नमक डाल गाड़ दिया
इंदौरPublished: Oct 13, 2022 11:11:28 pm
- वीडियो कॉल पर कहा था यह अपनी अंतिम मुलाकात
- पीथमपुर में हिन्दू संघठनों ने परिजन के साथ 4 घंटे तक किया चक्काजाम
- परिजन ने जताई थी अपहरण की आशंका पर पुलिस ने नहीं दिया ध्यान


50 साल के आशिक को 22 साल की लड़की ने ठुकराया तो उसने लड़की के प्रेमी की हत्या कर नमक डाल गाड़ दिया
पीथमपुर/धार. 50 साल के ठेकेदार आशिक पटेल ने अपने ही कर्मचारी रूपेश बिर्ला को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि उसकी 22 साल की प्रेमिका ने ठेकेदार के प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इतना ही नहीं उसने हत्या के बाद शव को नमक डाल कर 4 फीट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया और मिट्टी पर पत्ते डालकर ढंक दिए। औद्योगिक नगरी में सेक्टर एक थाना अंतर्गत जयनगर में गुम हुए युवक का शव ठेकेदार आशिक पटेल के खेत में बरामद हुआ। मुख्य आरोपी आशिक ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ धन्नड़ स्थित अपनी मल्टी की तीसरी मंजिल पर रूपेश की हत्या कर दी। एक दिन पूर्व ही परिजन ने ठेकेदार आशिक पटेल पर अपहरण की आशंका जताई थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई एक्शन नहीं लिया।