scriptVIDEO : लडक़ी ने इनकार किया तो गुस्साए प्रेमी ने मल्टी में लगा दी आग, झुलस गए थे सात लोग | lover burnt building due to refusing by girlfriend | Patrika News

VIDEO : लडक़ी ने इनकार किया तो गुस्साए प्रेमी ने मल्टी में लगा दी आग, झुलस गए थे सात लोग

locationइंदौरPublished: Sep 06, 2019 05:02:29 pm

– फुटेज नहीं होता तो हादसा बनकर ही रह जाता
– पुलिस ने आसपास के इलाके के भी सीसीटीवी कैमरे से फुटेज तलाशे

VIDEO : लडक़ी ने इनकार किया तो गुस्साए प्रेमी ने मल्टी में लगा दी आग, झुलस गए थे सात लोग

VIDEO : लडक़ी ने इनकार किया तो गुस्साए प्रेमी ने मल्टी में लगा दी आग, झुलस गए थे सात लोग

इंदौर. रावजी बाजार थाना क्षेत्र के भाट मोहल्ला में मल्टी में आगजनी के मामले के खुलासे के करीब तक पहुंच गई है। पुलिस के हाथ एक संदिग्ध लग गया है। अब तक की पूछताछ में पता चला कि लडक़ी को लेकर हुए विवाद के बाद उसके इनकार करने पर गुस्साए प्रेमी ने सबक सिखाने के लिए आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस के अनुसार कल भाट मोहल्ला में रुद्राक्ष अपार्टमेंट में आग लग गई थी। पार्किंग में लगी इस आग के कारण सात लोग झुलस गए। इसमें से दो की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। वहां पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज में बदमाश वारदात कर भागते हुए दिख रहे हैं। बदमाशों द्वारा आगजनी किए जाने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने कल हत्या के प्रयास और आगजनी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आसपास के इलाके के भी सीसीटीवी कैमरे से फुटेज तलाशे हैं।
VIDEO : लडक़ी ने इनकार किया तो गुस्साए प्रेमी ने मल्टी में लगा दी आग, झुलस गए थे सात लोग
आग की बिल्डिंग में लगे कैमरे से वह चंद्रभागा की ओर भागता हुआ दिख रहा है। पुलिस के हाथ एक संदिग्ध लग गया है। आरोपित पूछताछ में एक लडक़ी को लेकर वारदात करने की बात कह रहा है। जांच में जो बात सामने आई है उसके तहत लडक़ी के इनकार करने के बाद आरोपित ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस उसकी इस बात की पुष्टि कर रही है। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही कारण का खुलासा हो सकेगा।
VIDEO : लडक़ी ने इनकार किया तो गुस्साए प्रेमी ने मल्टी में लगा दी आग, झुलस गए थे सात लोग
फुटेज नहीं होता तो हादसा बनकर ही रह जाता

इस पूरे कांड में जब पुलिस का दल घटना स्थल पर पहुंचा तो प्रारंभिक पूछताछ में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही थी। रहवासी भी यह मान रहे थे कि मीटर की पेनल में शॉर्ट सर्किट हुआ और गाडिय़ों में आग लग लग गई होगी, लेकिन जिस तरह से आग का गोला उठा था। उससे किसी साजिश की आशंका व्यक्त की जा रही थी। पास ही में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के मिलने के बाद यह साफ हो गया कि यह हरकत किसी बदमाश ने की है। अगर सीसीटीवी फुटेज नहीं होते तो यह हादसा ही मान लिया जाता और आरोपित बच निकलते।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो