इंदौरPublished: Nov 22, 2022 01:35:14 pm
deepak deewan
10 दृष्टिहीन बच्चों की करवा रहे नि:शुल्क सर्जरी, एमए कर चुकी 19 वर्षीय बेटी ने पहली बार अपनी आंखों से देखी दुनिया
इंदौर. सोलंकी परिवार के लिए रविवार का दिन बड़ी सौगात लेकर आया। उनकी बेटी की जिंदगी का अंधेरा पूरे 19 साल बाद खत्म हुआ. एमए कर रही उनकी 19 वर्षीय बेटी की एक आंख का ऑपरेशन किया गया। पट्टी खोलने के बाद उसे हाथ और अंगुलियां हिलते हुए दिखने लगी। सर्जन डॉ. राजीव चौधरी ने बताया, धीरे-धीरे आंखों की रोशनी बढ़ती जाएगी। लैंस लगाने पर वह अधिक दूरी तक भी देख सकेगी। करीब दो दशक बाद बेटी की जिंदगी रोशन होने पर परिजन भावुक हो उठे.