इंदौर। मानपुर में बरात के दौरान दो पक्षों के बीच में विवाद हो गया। डीजे की गाड़ी आगे बढ़ाने की बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद उनके बीच में मारपीट हो गई। इस दौरान हुए बवाल में एक कार में तोडफ़ोड़ कर दी। किशोर पिता रामा बारिया (30) निवासी कनेरिया की शिकायत पर दिलीप, राजेश, किशोर, कल्याण , अंकित, राजा, रवि, आनंद, अनिल, राहुल, दरियाव, भुवानसिंह, तेरसिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मारपीट में सोहन ( 22) और रीना (28) भी घायल हो गए हैं। किशोर ने पुलिस को बताया कि नयापुरा में डीजे की गाडी आगे बढाने की बात को लेकर उसका विवाद किशोर से हो गया था। इस पर आरोपियों ने डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया। उनके सिर में चोट आई है। पत्नी बीच -बचाव करने आई, उसके साथ भी मारपीट की। सोहन का भी आरोपियों ने सिर फोड़ दिया। पथराव से उनकी कार के कांच भी फोड़ दिए हैं। जाते-जाते आरोपी उन्हें धमका गए कि अगर दोबारा दिखे तो जान से मार देंगे। वहीं एक अन्य मामला आनंद डावर पिता बंशी डावर (19) निवासी ग्राम कनेरिया की शिकायत पर संजय, किशोर और महेश के खिलाफ केस दर्ज किया है। उनका आरोपी है कि आरोपियों ने मारपीट की है। टीआइ अमित कुमार ने बताया कि दोनों ही पक्ष एक ही गांव के हैं। कनेरिया से बरात ग्राम नयापुरा गई थी। वहां पर डीजे की गाड़ी को आगे बढ़ाने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर पहले वहां पर दोनों पक्ष लड़े, फिर गांव में विवाद में हो गया। पुलिस दोनों पक्षों पर कार्रवाई कर रही है।