इंदौर

मैग्नीफिसेंट एमपी : मुख्य सचिव बोले – मार्च तक 2.10 लाख लोगों के लिए रोजगार की खुलेगी राह

गुरुवार को मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने इंदौर में मीडिया को दी जानकारी

इंदौरOct 17, 2019 / 02:15 pm

रीना शर्मा

मैग्नीफिसेंट एमपी : मुख्य सचिव बोले – मार्च तक 2.10 लाख लोगों के लिए रोजगार की खुलेगी राह

इंदौर. मैग्नीफिसेंट एमपी के आगाज से पहले गुरुवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में प्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने प्रेस वार्ता ली। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा मप्र में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से अब तक प्रदेश में 31 हजार करोड़ रुपए का निवेश आ चुका है। इस निवेश के द्वारा 1 लाख लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा मेन प्रोग्राम सुबह 11 बजे शुरू होगा जिसमें 8 उद्योगपित हमसे चर्चा करेंगे जिसमें मुकेश अंबानी वेब कास्ट के जरिए हमसे बात करेंगे और इसके अलावा श्रीकुमार मंगलम बिरला, आईटी के चेयरमेन संजीत पुरी, टोयोटा के विक्रम किर्लोस्कर, देश के सबसे बड़े फॉर्मासिटिकल ग्रुप के हेड दीलिप संघवी, एन निवासन सहित अन्य होंगे।
मोहंती ने बताया आठ स्पेशल सेशन होंगे। सेशन को कोआर्डिनेट करने के लिए अलग-अलग लोग उपलब्ध होंगे। कि मार्च तक 74 हजार करोड़ रुपए का निवेश और आएगा जिससे 1.10 लाख लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। इस प्रकार कमलनाथ सरकार बनने से लेकर मार्च 2019 तक मप्र में 105 हजार करोड़ रुपए का निवेश आ जाएगा, जिससे 2.10 लाख लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य सचिव ने मप्र में आकार ले रहे 223 प्रोजेक्ट की लिस्ट भी जारी की। इस लिस्ट में शामिल सभी प्रोजेक्ट पर उद्योगपतियों द्वारा 10 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का निवेश किया जा रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.