इंदौर

Magnificent MP : मुकेश अंबानी ने मप्र को दिया बड़ा तोहफा, करेंगे इतना बड़ा निवेश

मैग्नीफिसेंट एमपी के समारोह में अंबानी ने वेबकास्ट के जरिए की बात
सीएम कमलनाथ ने भी रखे अपने विचार

इंदौरOct 18, 2019 / 01:19 pm

रीना शर्मा

Magnificent MP : मुकेश अंबानी ने मप्र को दिया बड़ा तोहफा, करेंगे इतना बड़ा निवेश

इंदौर. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार सुबह 11 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मैग्नीफिसेंट एमपी का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन से किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वेबकास्ट के जरिए बात की। उन्होंने करीब 4 मिनट और 40 सेकंड तक अपने विचार रखे। उन्होंने सीएम और मप्र की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि मप्र में दस हजार आउटलेट किसान सेक्टर में खोलने जा रहे हैं। मध्यप्रदेश बिजनेस के लिए सबसे अच्छा स्थान है। 45 स्थानों पर हम अलग अलग सेक्टर में निवेश कर रहे हैं। सौर उर्जा व एनर्जी रिनेवल सोर्स पर हमारा ज्यादा फोकस होगा।
देश के सबसे स्वच्छ शहर स्वागत है : कमलनाथ

Magnificent MP : मुकेश अंबानी ने मप्र को दिया बड़ा तोहफा, करेंगे इतना बड़ा निवेश
सीएम कमलनाथ ने सभी उद्योगपतियों से कहा देश के सबसे स्वच्छ शहर में आप सभी का स्वागत है। उन्होंने कहा हमने आप सभी को यहां प्रदेश की ग्रोथ के लिए बुलाया है। सीएम ने कहा पिछले 10 महीने में से 3 महीने चुनाव में बीते पर हमने काफी काम किया। इंदौर, भोपाल में मेट्रो का काम शुरू हो गया है। 20 लाख किसानों के लोन चुकाए, प्रॉपर्टी की गाइडलाइन कम की।
Magnificent MP : मुकेश अंबानी ने मप्र को दिया बड़ा तोहफा, करेंगे इतना बड़ा निवेश
सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, उद्योगपति आदि गोदरेज, दिलीप सांघवी, संजीव पुरी, विक्रम किर्लोस्कर और एम श्रीनिवासन मौजूद रहे। 900 से ज्यादा जाने-माने उद्योगपतियों की मौजूदगी में रंगारंग प्रस्तुति के साथ इसका आगाज हुआ। इसके बाद लेजर शो के जरिए मप्र में निवेश की संभावनाओं को प्रदर्शित किया गया।

Magnificent MP : मुकेश अंबानी ने मप्र को दिया बड़ा तोहफा, करेंगे इतना बड़ा निवेश
इसके अलावा बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, ट्राइडेंट ग्रुप के राजिंदर गुप्ता, एचईजी ग्रुप के रवि झुनझुनवाला, आईटीसी के संजीव पुरी, सन फार्मा के दिलीप संघवी, किर्लोस्कर ग्रुप के विक्रम किर्लोस्कर, इंडिया सीमेंट के एन. श्रीनिवासन, गोदरेज ग्रुप के आदि गोदरेज, भारती एक्सा के राकेश मित्तल और लैब इंडिया के मार्क जेराल्ट भी अपनी बात रखेंगे।
कार्यक्रम के बाद वीवीआईपी के साथ सीएम का लंच रहेगा, फिर वे 25 उद्योगपतियों के साथ वन टू वन मीट करेंगे। दोपहर ढाई से साढ़े तीन बजे तक और फिर शाम चार से पांच बजे तक नौ विशेष कोर सेक्टर पर देश के जाने-माने उद्योगपति चर्चा करेंगे। शाम छह बजे सीएम मीडिया को समिट के बारे में जानकारी देंगे। इसके बाद रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिनर के साथ औपचारिक समापन होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.