scriptTUDIP, CIPLA, RALSON जैसी ग्लोबल कंपनियों के लगेंगे प्लांट, 70 फीसदी नौकरी मिलेंगी MP के युवा को | magnificent mp : plant of TUDIP, CIPLA, RALSON will estabilshed in mp | Patrika News

TUDIP, CIPLA, RALSON जैसी ग्लोबल कंपनियों के लगेंगे प्लांट, 70 फीसदी नौकरी मिलेंगी MP के युवा को

locationइंदौरPublished: Oct 15, 2019 10:44:01 am

magnificent mp : 1 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्तावों पर होगी चर्चाजल्द आर्थिक गतिविधियां शुरू करने वाले समूहों को प्राथमिकता

TUDIP, CIPLA, RALSON जैसी ग्लोबल कंपनियों के लगेंगे प्लांट, 70 फीसदी नौकरी मिलेंगी MP के युवा को

TUDIP, CIPLA, RALSON जैसी ग्लोबल कंपनियों के लगेंगे प्लांट, 70 फीसदी नौकरी मिलेंगी MP के युवा को

इंदौर. मैग्निफिसंट एमपी-2019 में इंदौर की किस्मत चमकने वाली है। धनतेरस से पहले ही यहां कई मल्टिनेशनल कंपनियां निवेश करने को तैयार हैं। अपने-अपने क्षेत्र की ग्लोबल लीडर कंपनियों को प्रदेश और खासकर इंदौर आकर्षित कर रहा है। तभी तो समिट से पहले ही 57 निवेश प्रस्ताव तैयार हो चुके हैं। सरकार ने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कंपनियों के सामने 70 फीसदी भर्ती प्रदेश के युवाओं से ही करने की शर्त रखी है। 1 लाख करोड़ से ज्यादा के इन प्रस्तावों पर आगामी 6 माह में आर्थिक गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। सरकार की नजर वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक प्रोजेक्ट्स पर है। इजराइल की कंपनी एवगॉल, आइटी कंपनी ट्यूडिप, फार्मा कंपनी सिपला और टायर निर्माता कंपनी रॉल्सन इंदौर में अपने प्लांट लगाएंगी। इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
TUDIP, CIPLA, RALSON जैसी ग्लोबल कंपनियों के लगेंगे प्लांट, 70 फीसदी नौकरी मिलेंगी MP के युवा को
वेयरहाउसिंग पर फोकस ज्यादा

समिट में इस बार एमओयू से अलग वास्तविक निवेश प्रस्तावों पर मंथन किया जा रहा है। इसके लिए कंपनियों से सीधे चर्चा कर आर्थिक गतिविधियां शुरू करने और स्थानीय लोगों को नौकरी देने की शर्त रखी जा रही है। प्रारंभिक तौर पर जिन कंपनियों के प्रस्ताव सामने आए हैं, उनमें वेयरहाउसिंग पर फोकस ज्यादा दिखाई दे रहा है। सरकार भी इन्हें प्राथमिकता दे रही है, क्योंकि इनमें इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में ज्यादा समय नहीं लगता। ये कंपनियां कुछ ही समय में आर्थिक गतिविधियां शुरू कर सकेंगी। सीमेंट दूसरा बड़ा सेक्टर है।
इंदौर इसलिए बन रहा प्राथमिक सेंटर

इंदौर में आइटी व पीथमपुर में ऑटोमोबाइल और फूड प्रोसेसिंग पर कंपनियों का ध्यान है। लॉजिस्टिक व वेयर हाउसिंग पर निवेश करने वाली और खासकर एक्सपोर्ट से जुड़ी कंपनियों के लिए इंदौर प्राथमिक सेंटर बन रहा है। क्योंकि यहां से निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय कार्गो सेवाएं शुरू करने की योजना है। इजराइल की कंपनी एवगॉल पीथमपुर में करीब १ हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश कर विशेष प्रकार के कपड़े बनाएगी। इसी तरह रॉल्सन टायर कंपनी और ब्रिज स्टोन भी बड़े निवेश के साथ अपना काम शुरू करेगी। आइटी के क्षेत्र में पुणे की कंपनी ट्यूडिप, ब्ल्यूपर सहित ६ से ज्यादा कंपनियों के नाम सामने आए हंै। फार्मा सेक्टर में 4 बड़ी कंपनियां 3 हजार करोड़ का निवेश ला रही है, जिसमें सिपला पीथमपुर में अपना प्लांट बनाएगी। वहीं ग्रेसिम नागदा में ही विस्तार करने जा रही है। दूसरी ओर नेचुरल गैसेस क्षेत्र में प्रदेश में निवेश करने वालों में आेमान रिफाइनरी जैसे नाम भी शामिल हैं।
जापानी टाउनशिप पर विचार

बताया जा रहा है, जेट्रो के प्रतिनिधि भी समिट का हिस्सा बनेंगे। पीथमपुर में इंडस्ट्रियल पार्क के समीप की जमीन पर जापानी टाउनशिप बनाने की योजना पर भी चर्चा होने की संभावना है। क्योंकि अब पार्क तैयार है, जिसके समीप ही टाउनशिप विकसित करना है। पार्क में भी २७ से ज्यादा इंडस्ट्रीज काम शुरू करने वाली हैं।
TUDIP, CIPLA, RALSON जैसी ग्लोबल कंपनियों के लगेंगे प्लांट, 70 फीसदी नौकरी मिलेंगी MP के युवा को
इन प्रस्तावों को देंगे अंतिम रूप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो