scriptकल इंदौर आएंगे 20 प्राइवेट विमान, कुछ भोपाल में होंगे पार्क, मंच पर सीएम के साथ होंगे ये उद्योगपति | magnificent mp : tomorrow 20 private jet will arrive on indore airport | Patrika News

कल इंदौर आएंगे 20 प्राइवेट विमान, कुछ भोपाल में होंगे पार्क, मंच पर सीएम के साथ होंगे ये उद्योगपति

locationइंदौरPublished: Oct 17, 2019 04:18:06 pm

11:00 बजे शुरू होगा मुख्य आयोजन
20 उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए मांगा समय
वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक क्षेत्र में बड़े निवेश की होगी घोषणा

कल इंदौर आएंगे 20 प्राइवेट विमान, कुछ भोपाल में होंगे पार्क, मंच पर सीएम के साथ होंगे ये उद्योगपति

कल इंदौर आएंगे 20 प्राइवेट विमान, कुछ भोपाल में होंगे पार्क, मंच पर सीएम के साथ होंगे ये उद्योगपति

इंदौर. देश और विदेश की दिग्गज उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित और आकर्षित करने के लिए आयोजित मैग्नीफिसेंट मध्य प्रदेश को अफसर नहीं उद्योगपति ही लीड करेंगे। उनकी मंशा के अनुसार यह आयोजन तैयार किया गया है और उसी तरह से यह पूरा होगा। शुक्रवार को 20 प्राइवेट विमान इंदौर आएंगे। कुछ को भोपाल में पार्क किया जाएगा। मंच पर मुख्यमंत्री के अलावा बिरला ग्रुप के कुमार मंगलम बिरला, आदि गोदरेज, आईटीसी के संजीव पुरी, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के विक्रम किर्लोस्कर सहित 10 दिग्गज उद्योगपति मौजूद होंगे। वे मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर अपने विचार रखेंगे।
कल इंदौर आएंगे 20 प्राइवेट विमान, कुछ भोपाल में होंगे पार्क, मंच पर सीएम के साथ होंगे ये उद्योगपति
प्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने यह जानकारी गुरुवार को दी। मैग्नीफिसेंट मध्य प्रदेश के लिए इंदौर आए मोहंती ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अब तक करीब 31500 करोड़ का औद्योगिक काम शुरू हो चुके हैं और इससे करीब एक लाख तीन हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। मार्च तक मध्य प्रदेश में करीब 1 लाख 5000 करोड़ की औद्योगिक इकाइयां अपना काम शुरू कर देगी। इस तरह करीब 2 लाख लोगों को रोजगार मिलना तय है। पिछले कुछ सालों में इंदौर में हुए ग्लोबल समिट में करीब 5 लाख करोड़ के निवेश की घोषणा की गई थी, लेकिन उसमें से करीब 1 लाख 20 हजार करोड़ों का निवेश धरातल पर आया है।
कल इंदौर आएंगे 20 प्राइवेट विमान, कुछ भोपाल में होंगे पार्क, मंच पर सीएम के साथ होंगे ये उद्योगपति
उद्योगपतियों से चर्चा के बाद तैयार की है नीति

प्रदेश सरकार की नई योजना योजनाएं उद्योगपतियों से चर्चा के बाद ही तैयार की गई हंै। हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग नीतियां हैं, जिससे प्रदेश में वास्तविक निवेश आएगा और रोजगार के अवसर होंगे। मोहंती ने बताया मैग्नीफिसेंट मध्य प्रदेश का मुख्य आयोजन सुबह 11 बजे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर पर शुरू होगा। मुख्य आयोजन के बाद आठ अलग-अलग क्षेत्रों को लेकर सेशन आयोजित किए गए हैं, जिसमें क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपति भी शामिल होंगे मुख्यमंत्री भी इसमें हिस्सा लेंगे।
यह कोई राजनीतिक आयोजन नहीं

मोहंती ने कहा कि यह कोई राजनीतिक आयोजन नहीं है। इसमें सिर्फ निवेश करने, उद्योग को बढ़ावा देने और उचित सुझाव देने वाले को ही आमंत्रित किया गया है। पूर्व में किए गए आयोजनों की तुलना में इसमें बेहद कम खर्च किया गया है और आयोजन प्रदेश के विकास में नया आयाम देगा।

ट्रेंडिंग वीडियो