Indore News : महाकाल लोक लोकार्पण देखने में बिजली बनी बाधा
इंदौरPublished: Oct 12, 2022 11:18:50 am
हर के विजय नगर क्षेत्र की कई कॉलोनियों में प्रभावित हुई बिजली सप्लाय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर निर्बाध आपूर्ति के दावे हुए फेल


Indore News : महाकाल लोक लोकार्पण देखने में बिजली बनी बाधा
इंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण करने आने पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के दावे पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के अफसरों ने किए, मगर यह दावा फेल हो गया। कल शाम 5 बजे जैसे ही उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण समारोह शुरू हुआ और लोग टीवी पर कार्यक्रम देखने बैठे, वैसे ही बिजली की आंख-मिचौनी शुरू हो गई। विजय नगर क्षेत्र की कई कॉलोनियों में सप्लाय प्रभावित होने से बिजली का बार-बार आना-जाना लगा रहा। आठ से दस बार ऐसा हुआ। इस कारण लोग महाकाल लोक का लोकार्पण ठीक ढंग से टीवी पर नहीं देख पाए और बिजली अफसरों को कोसते रहे।