उपनाम के फेर में उलझी भाजपा के वरिष्ठ नेता की गुत्थी
इंदौरPublished: Oct 12, 2022 11:17:06 am
एसपीजी ने रोका, नगर अध्यक्ष ने लगाई ताकत, सीएम हाउस से स्वीकृति के बाद मिला प्रवेश


उपनाम के फेर में उलझी भाजपा के वरिष्ठ नेता की गुत्थी
इंदौर। उपनाम के फेर में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की कल जमकर फजीहत हो गई। प्रधानमंत्री की
अगवानी करने पहुंचे, लेकिन सूची में आए नाम और आईडी कार्ड में अंतर की वजह से उन्हें एसपीजी ने रोक दिया। नगर भाजपा अध्यक्ष ने कसरत कर सीएम हाउस तक बात की तब जाकर नेताजी को प्रवेश मिला।