Indore News : महापौर केसरी दंगल...छोटा नेहरू स्टेडियम की सुधरी हालत
इंदौरPublished: Feb 20, 2023 11:14:00 am
गेट बनाने के साथ कुश्ती एरिना के ऊपर लगाई शीट, 23 से 26 फरवरी तक होंगे मुकाबले, देशभर के पहलवान लगाएंगे दांव-पेंच


Indore News : महापौर केसरी दंगल...छोटा नेहरू स्टेडियम की सुधरी हालत
इंदौर. लंबे समय से बदहाल पड़े छोटा नेहरू स्टेडियम की हालत सुधार दी गई है, क्योंकि यहां पर 23 से 26 फरवरी तक महापौर केसरी दंगल होना है। इस आयोजन के चलते स्टेडियम का गेट बनाने के साथ कुश्ती एरिना के ऊपर पारदर्शी शीट लगाई गई है ताकि धूप-पानी से एरिना बचा रहे। इन कामों के साथ अन्य कई काम भी किए गए हैं।