एमपीपीएससी प्री में ज्यादा सफलता, अब मेन्स मुश्किल
इंदौरPublished: Oct 12, 2022 11:14:52 am
पूर्व में मेन्स में चुने गए अभ्यर्थियों में संशोधित नतीजों से आक्रोश, मुख्यालय पहुंचकर दर्ज कराया विरोध, पूर्व मंत्री ने भी खोला मोर्चा


पूर्व मंत्री ने भी खोला मोर्चा
इंदौर. मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने लंबी कवायद के बाद प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी किया है। इसे लेकर सबसे ज्यादा असंतोष पूर्व में मेन्स में भी चुने गए अभ्यर्थियों में है। दोबारा मेन्स की राह अब और मुश्किल हो जाएगी क्योंकि पिछले रिजल्ट की तुलना में प्री में 2400 अधिक अभ्यर्थी चुने गए हैं।