इंदौरPublished: Nov 03, 2022 01:56:16 pm
Ashtha Awasthi
-मंदसौर-प्रतापगढ़ का बदमाशों का नया तरीका
-स्थानीय तस्कर ने चार हिस्सों में बनाए एजेंट
इंदौर। शहर में नशा फैलाने के लिए प्रतापगढ़ (राजस्थान) व मंदसौर के लोग योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं। स्थानीय तस्कर के साथ मिलकर पहले वे बदमाश को नशा उपलब्ध कराकर ड्रग एडिक्ट बनाते हैं और फिर उनकी पत्नी व परिवार के अन्य लोगों को साथ लेकर नशा बिकवाने लगते हैं।