scriptपीथमपुर के ऑटो टेस्टिंग ट्रैक पर खत्म हुई मालवा मोटर स्पोर्ट कार रैली | malwa motor sports car rally ended on pithampur auto testing tarck | Patrika News

पीथमपुर के ऑटो टेस्टिंग ट्रैक पर खत्म हुई मालवा मोटर स्पोर्ट कार रैली

locationइंदौरPublished: Jun 25, 2019 03:45:31 pm

56 पार्टिसिपेंट्स में से 45 ही पहुंच सके फाइनल स्टेज पर

indore

पीथमपुर के ऑटो टेस्टिंग ट्रैक पर खत्म हुई मालवा मोटर स्पोर्ट कार रैली

इंदौर. मालवा मोटर स्पोट्र्स क्लब की ओर से आयोजित कार रैली पीथमपुर के ऑटो टेस्टिंग ट्रैक पर खत्म हुई। पीथमपुर पहुंचने से पहले पार्टिसिपेंट्स को पुंजापुरा- बागली के घने जंगलों और उबड़- खाबड़ रास्तों से गुजरना पड़ा। रैली की शुरुआत में 56 पार्टिसिपेंट्स थे लेकिन फाइनल स्टेज में 45 की पहुंच सके। रैली मे देश भर से आए कार चालक शामिल हुए।
मालवा मोटर स्पोट्र्स क्लब के डॉ. अफजल बंगलोवाला ने बताया कि ओवरऑल रैंगलर केटेगरी में सुबीर रॉय-नीरव मेहता प्रथम स्थान पर रहे। दूसरे जियाउद्दीन अहमद-चिराग ठाकुर और तीसरे स्थान पर शाविक शाह- आदित्य एंथनी रहे। ओवरऑल एक्सप्लोरर कैटेगरी में एसके असगर अली- मोहम्मद मुस्तफा पहले, शुभदेव चटर्जी- सप्तद्वऋषि बासु दूसरे और राजेश कुमार सैनी- शैलेंद्र सिंह तीसरे नंबर पर रहे।
फीमेल एक्सप्लोरर कैटेगरी में पारुल वर्मा- रेशमा मोटवानी पहले, नीता मांजरेकर- प्रियंका सांवत दूसरे और नीरजा पठानिया- प्रतिभा आनंद तीसरे नंबर पर रहीं। फीमेल रैंगलर केटेगरी में तानिया दुआ- ऋतु मेहता पहले नंबर पर रहीं। कपल कैटेगरी में देवेन्द्र सिंह राठौर- विजेन्द्र सिंह राठौर पहले, अमित कासलीवाल- शिखा कासलीवाल दूसरे और सपनीत मानू- अर्चना मानू तीसरे नंबर पर रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो