मालवा अंचल: सियासत की अफीम पर चोट रोजगार की आस में पड़े वोट
इंदौर सहित अंचल में भाजपा गढ़ बचाने में कामयाब, लेकिन युवाओं ने दिया निकाय चुनाव में बड़ा सियासी सबक
इंदौर
Published: July 21, 2022 06:43:11 pm
ज्वालामुखी के लावे से निर्मित मालवा की सियासत की गर्माहट से प्रदेश की राजनीति में अक्सर हलचल रहती है। संघ के इस गढ़ में भाजपा ने फिर परचम लहराया है। इंदौर, देवास, उज्जैन और रतलाम चारों नगर निगम की महापौर सीट और परिषद में भाजपा ने कब्जा जमाया। 10 नगर पालिका में सात पर भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ गढ़ बचाने में कामयाब रही। वहीं एक कांग्रेस के खाते में तो दो में बहुमत को लेकर खींचतान है। ग्रामीण क्षेत्रों में शाजापुर के मक्सी में कांग्रेस का 32 साल पुराना किला ढहाने में भाजपा सफल रही।
जाहिर है बगावत, बारिश और कम वोटिंग के बावजूद मालवा में कमल को खुलकर खिलखिलाने मौका मिला है। इस चुनाव ने कई नए सबक दिए हैं। सियासत की अफीम को पालने-पोसने वाले पैरोकारों के लिए बड़ा झटका और कड़ा संदेश साबित हुए हैं। इंदौर में गैंगस्टर की पत्नी को टिकट दिलाने की कोशिश हो या एक वार्ड में खुलेआम गुंडागर्दी जैसे दुर्भाग्यपूर्ण वाकये से पार्टी की किरकिरी हुई। स्पष्ट संदेश यह भी कि माफिया और गुंडों को संरक्षण देने से बाज आएं। हालांकि कांग्रेस ने मजबूती से चुनाव लड़ा, लेकिन आशातीत सफलता नहीं मिली। उनकी विधायक को महापौर के लिए मैदान में उतारने की रणनीति भी इंदौर-उज्जैन में नाकाम रही। आगर और शाजापुर में आम आदमी पार्टी ने आमद दर्ज कराई है। यह मालवा में नई राजनीति का आरं भिक संकेत हो सकता है।
भाजपा का नए चेहरे का गणित यहां काम कर गया। सनद रहे कि जनता ने युवा जोश पर ज्यादा भरोसा जताया है। स्थानीय विकास की प्राथमिकता में रोजगार को केंद्र में रखा है। जीत का मार्जिन बड़ा होना यही दर्शाता है। मालवा में जहां भाजपा संगठन और क्षत्रपों का रुतबा बढ़ा, वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारकों को छोड़ दें तो स्थानीय नेताओं की जमीन खिसकी है। तमाम कोशिशों के बावजूद वोटिंग प्रतिशत हर बार गिरना लोकतंत्र की सेहत के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। इसमें पार्टियां जो दावे करती हैं उन पर खरे नहीं उतरने की निराशा ज्यादा झलकती है।

nikay chunav:
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
